menu-icon
India Daily

SA vs NZ: ICC इवेंट के नए बॉस रचिन रविंद्र, 25 साल की उम्र में जड़ दिए 5 शतक

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने डेब्यू के बाद से ही लगातार अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जीत दिलाई है. रविंद्र ने जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक लगा दिया है. इसी के साथ वे आईसीसी टूर्नामेंट के नए बॉस बन गए हैं.

Rachin Ravindra
Courtesy: Social Media

SA vs NZ: न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने डेब्यू के बाद से ही लगातार अपनी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जीत दिलाई है. इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने बल्ले से करारा हमला बोला था और बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. ऐसे में इसके बाद रविंद्र ने जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक लगा दिया है. इसी के साथ वे आईसीसी टूर्नामेंट के नए बॉस बन गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविंद्र का शानदार प्रदर्शन जारी है और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमाफाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली. ये उनके वनडे करियर का पांचवां शतक था और इस खिलाड़ी ने सभी सेंचुरी आईसीसी टूर्नामेंट में लगाया है और इसी के साथ वे आईसीसी के नए बॉस बन चुके हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में ही शानदार खेल दिखाया है.

रचिन रविंद्र का आईसीसी इवेंट में शानदार प्रदर्शन

रचिन ने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में भी शानदार खेल दिखाया था और इसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका इसी तरह का खेल जारी है. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 101 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला. ये उनके वनडे करियर का 5वां शतक है.

रविंद्र ने अब तक अपने वनडे करियर में कुल 5 शतक लगाए हैं और सभी सेंचुरी आईसीसी टूर्नामेंट में लगाई है. इसी के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 25 साल की उम्र में ही आईसीसी इवेंट में शतकों का अंबार लगा दिया है.

रविंद्र का वनडे करियर

युवा बल्लेबाज ने अब तक अपने वनडे करियर में कुल 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.3 की औसत के साथ 1100 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.