SA vs NZ: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वे पहले कीवी खिलाड़ी बन गए हैं. उनसेे पहले न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका था. विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में इस मील के पत्थर को हासिल कर लिया.
विलियमसन ने अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है और वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा है, जो अब तक कीवी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. अब वे पीछे छूट गए हैं और विलियमसन आगे बढ़ गए हैं.
विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 440 पारियों में ये कारनामा किया है और वे न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 19 हजार रन पूरे किए हैं. इस दौरान दिग्गज खिलाड़ी ने 47 शतक लगाए हैं. विलियमसन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.
🚨 KANE WILLIAMSON CREATED HISTORY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
- Williamson becomes the first New Zealand player to complete 19,000 runs in International cricket 🤯 pic.twitter.com/y33RfPEAtI
अफ्रीका के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने खबर के लिखे जाने तक अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली है. इससे पहले भी उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे.