SA T20 League Schedule 2025: आईपीएल 2025 के लेकर माहौल बन गया है. अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है. इसलिए उससे पहले फ्रेंचाइजी से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाली T20 लीग SA20 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच होगा. यह मुकाबला 9 जनवरी 2025 को खेला जाएगा.
#BetwaySA20 Season 3 fixtures ⬇️ pic.twitter.com/9aHhkY4iiD
— Betway SA20 (@SA20_League) September 2, 2024
SAT20 में कौन-कौन से टीमें ले रही हैं हिस्सा?
कब होंगे प्लेऑफ के मैच?
SA20 के प्लेऑफ मुकाबले 4, 5 और 6 फरवरी को खेले जाने हैं. 4 फरवरी को जो क्वालिफायर होगा उसमें जीतने वाली टीम सीधा फाइनल खेलेगी. वहीं 5 फरवरी को होने वाले एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम घर का टिकट कटाएगी. एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम से भिड़ेगी, जो भी जीतेगा वो फाइनल में जाएगा.
8 फरवरी को होगा फाइनल
सबसे जरूरी और बड़ी बात ये है कि SA20 के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को रखा गया है. इसके लिए रिजर्व डे भी है. अगर मान लीजिए किसी वजह से मैच नहीं हुआ तो फिर 9 फरवरी को खिताबी भिड़ंत होगी.