menu-icon
India Daily

SA T20 2025: 9 जनवरी से 6 टीमों के बीच होगी भिड़ंत, काव्या मारन की टीम खेलेगी पहला मैच, देखें पूरा शेड्यूल

SA T20 League Schedule 2025: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के तीसरे सीजन का शेड्यूल सामने आ गया है. इस बार 6 मैदानों पर कुल 34 मैच खेले जाने हैं.  टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
SA T20 League Schedule 2025
Courtesy: Twitter

SA T20 League Schedule 2025: आईपीएल 2025 के लेकर माहौल बन गया है. अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है. इसलिए उससे पहले फ्रेंचाइजी से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाली T20 लीग SA20 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच होगा. यह मुकाबला 9 जनवरी 2025 को खेला जाएगा.

दरअसल, साउथ अफ्रीका के टी20 लीग में आईपीएल के मालिकाना हक वाली टीमें शामिल हैं. सनराइजर्स ईस्टर्न केप काव्या मारन की फ्रेंचाइजी है, जिसने एडिन मार्करम की कप्तानी में पिछला खिताब भी जीता था.  वहीं मुंबई पिछले सीजन के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. इन दोनों के बीच अगले सीजन का ओपनिंग मैच होगा.

ग्रुप स्टेज में हर टीम खेलेगी 10-10 मैच

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए SA20 लीग 2025 के शेड्यूल में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हरेक टीम को ग्रुप स्टेज पर 10-10 मैच खेलना होंगे. टॉप की 4 टीमें प्लेऑफ में एंट्री करेंगी.



SAT20 में कौन-कौन से टीमें ले रही हैं हिस्सा?

  1. सनराइजर्स ईस्टर्न केपटाउन
  2. जोबर्ग सुपर किंग्स
  3. डरबन सुपर जायंट्स
  4. प्रिटोरिया कैपिटल्स
  5. एमआई केपटाउन
  6. पार्ल रॉयल्स

कब होंगे प्लेऑफ के मैच?

SA20 के प्लेऑफ मुकाबले 4, 5 और 6 फरवरी को खेले जाने हैं. 4 फरवरी को जो क्वालिफायर होगा उसमें जीतने वाली टीम सीधा फाइनल खेलेगी. वहीं 5 फरवरी को होने वाले एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम घर का टिकट कटाएगी. एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम से भिड़ेगी, जो भी जीतेगा वो फाइनल में जाएगा.

8 फरवरी को होगा फाइनल

सबसे जरूरी और बड़ी बात ये है कि SA20 के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को रखा गया है. इसके लिए रिजर्व डे भी है. अगर मान लीजिए किसी वजह से मैच नहीं हुआ तो फिर 9 फरवरी को खिताबी भिड़ंत होगी.