IPL 2025

उमरान मलिक IPL 2025 में करेंगे धमाकेदार वापसी! पूर्व भारतीय गेंदबाज ने दी अहम सलाह

Umran Malik: भारत को पिछले कुछ समय से नए-नए तेज गेंदबाज मिले हैं, जो टीम इंडिया का फ्यूचर साबित हो सकते हैं. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर से आने वाले युवा पेसर उमरान मलिक का नाम शामिल है. उमरान को लेकर श्रीसंत का कहना है कि वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. किसी भी प्लेयर के लिए मैच फिटनेस बहुत जरूरी होती है. आपको लगातार क्रिकेट खेलना चाहिए, सिर्फ जिम जाने से आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Umran Malik: भारत को पिछले कुछ समय से नए-नए तेज गेंदबाज मिले हैं, जो टीम इंडिया का फ्यूचर साबित हो सकते हैं. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर से आने वाले युवा पेसर उमरान मलिक का नाम शामिल है. मलिक को अपने शुरुआती करियर में काफी प्रसिद्धि मिली और उन्होंने भारत के लिए भी डेब्यू किया. हालांकि, खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके अलावा उन्हें आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.

ऐसे में धीरे-धीरे इस खिलाड़ी को सभी भूलते जा रहे हैं लेकिन आईपीएल 2025 में वे कोलकाता के साथ जुड़ चुके हैं और एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में उन्हें भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने अहम सलाह दी है, जिससे उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है. बता दें कि मलिक की चोट ने भी उनको परेशान किया है लेकिन अब वापसी के लिए तैयार हैं.

एस. श्रीसंत ने उमरान को मलिक को दी अहम सलाह

इंडिया टुडे से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा " उमरान मलिक एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. किसी भी प्लेयर के लिए मैच फिटनेस बहुत जरूरी होती है. आपको लगातार क्रिकेट खेलना चाहिए, सिर्फ जिम जाने से आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. सभी गेंद को 150 की गति से फेंकने के बजाय इस पर ध्यान देना चाहिए कि परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करें. हमारे समय में कपिल देव कहते थे कि जितनी गेंदबाजी करोगे, उतने बेहतर बनोगे. उन्हें बेवकूफी और समझदारी के बीच की पतली रेखा को समझना होगा."

KKR ने उमरान को टीम में किया था शामिल

बता दें कि मलिक को नीलामी के पहले राउंड में किसी भी टीम में अपने साथ नहीं जोड़ा था. हालांकि, दूसरी बार में जब उनका नाम आया, तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने मलिक के लिए बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. मलिक को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 50 लाख मे अपने साथ जोड़ा था.

India Daily