Umran Malik: भारत को पिछले कुछ समय से नए-नए तेज गेंदबाज मिले हैं, जो टीम इंडिया का फ्यूचर साबित हो सकते हैं. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर से आने वाले युवा पेसर उमरान मलिक का नाम शामिल है. मलिक को अपने शुरुआती करियर में काफी प्रसिद्धि मिली और उन्होंने भारत के लिए भी डेब्यू किया. हालांकि, खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके अलावा उन्हें आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलने का मौका नहीं मिला.
ऐसे में धीरे-धीरे इस खिलाड़ी को सभी भूलते जा रहे हैं लेकिन आईपीएल 2025 में वे कोलकाता के साथ जुड़ चुके हैं और एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में उन्हें भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने अहम सलाह दी है, जिससे उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है. बता दें कि मलिक की चोट ने भी उनको परेशान किया है लेकिन अब वापसी के लिए तैयार हैं.
इंडिया टुडे से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा " उमरान मलिक एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. किसी भी प्लेयर के लिए मैच फिटनेस बहुत जरूरी होती है. आपको लगातार क्रिकेट खेलना चाहिए, सिर्फ जिम जाने से आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. सभी गेंद को 150 की गति से फेंकने के बजाय इस पर ध्यान देना चाहिए कि परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करें. हमारे समय में कपिल देव कहते थे कि जितनी गेंदबाजी करोगे, उतने बेहतर बनोगे. उन्हें बेवकूफी और समझदारी के बीच की पतली रेखा को समझना होगा."
बता दें कि मलिक को नीलामी के पहले राउंड में किसी भी टीम में अपने साथ नहीं जोड़ा था. हालांकि, दूसरी बार में जब उनका नाम आया, तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने मलिक के लिए बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. मलिक को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 50 लाख मे अपने साथ जोड़ा था.