menu-icon
India Daily

IPL 2025: CSK को लगा तगड़ा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर, MS धोनी बचे हुए मैचों में करेंगे कप्तानी

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में हुए फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Ruturaj Gaikwad has been ruled out of IPL due to an elbow fracture Dhoni will captain
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ IPL 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. कोहनी में फ्रैक्चर के कारण गायकवाड़ आईपीएल से बाहर हुए हैं. अब इस सीजन के बचे हुए मैचों की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे.

शुक्रवार को अगला मैच खेलेगी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच शुक्रवार को कलोकाता के खिलाफ चेपॉक में खेला जाएगा. कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी जानकारी दी.  फ्लेमिंग ने कहा, "हमारे पास कुछ विकल्प हैं, लेकिन हम अभी तक किसी खिलाड़ी को चुन नहीं पाए हैं. धोनी कप्तानी के लिए तैयार थे और उन्होंने समझा कि यह स्थिति कहां से आ रही है."

 

30 मार्च को कप्तान गायकवाड़ को लगी थी चोट

गायकवाड़ को अपनी दाहिनी भुजा में 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी, जब तुषार देशपांडे की एक बाउंसर उनके दाहिने हाथ पर लगी. गायकवाड़ 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल पाने को लेकर संदेह में थे, लेकिन फिर भी उन्होंने मैच खेला. उन्होंने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच भी खेला. गायकवाड़ की अनुपस्थिति से सबसे ज्यादा सीएसके की बैटिंग पर असर पड़ेगा. अब सीएसके को अपनी टीम और विदेशी खिलाड़ियों का संयोजन बदलने पर मजबूर होना पड़ेगा.

अब तक एक ही मैच जीत पाई है चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और इनमें से सिर्फ एक ही मुकाबले में उसे जीत मिली है. ऐसे में अब बचे हुए मैचों में कप्तानी की भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के सामने एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि प्वाइंट टेबल में सीएसके 9वें स्थान पर है. अगर उसे टॉप 4 में जगह बनानी है तो बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 

Topics