menu-icon
India Daily

Ruturaj Gaikwad Birthday: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे का आईपीएल और टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन

Ruturaj Gaikwad Birthday: भारतीय क्रिकेट के उदीयमान क्रिकेट ऋतुराज गायकवाड़ 27 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अपने करियर के दौरान एक ठोस, परिस्थितियों के हिसाब से ढलने वाले विश्वसनीय बल्लेबाज की भूमिका अदा की है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Ruturaj Gaikwad Birthday

हाइलाइट्स

  • 27 साल के हुए भारत के स्टार क्रिकेटर
  • दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज हैं गायकवाड़

Happy Birthday Ruturaj Gaikwad: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ 31 जनवरी को 27 साल के हो जाएंगे. वे दाएं हाथ के स्टाइलिश ओपनर हैं जिनका सिक्का टी20 क्रिकेट में जमकर चला है. युवा क्रिकेटर ने अपने बल्लेबाजी कौशल से सबका ध्यान खींचा है. यह दाएं हाथ का बल्लेबाज महाराष्ट्र से आता है और अपने लगातार प्रदर्शन, मजबूत तकनीक और विविधतापूर्ण शॉट्स के लिए जाना जाता है. इस युवा ने दिखाया है कि वह पारी को संभाल सकता है और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकता है.

क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपन करने वाले गायकवाड़ भारतीय टीम में अपनी ओपनिंग के जलवे दिखा चुके हैं. 2021 में गायकवाड़ ने धमाकेदार अंदाज में क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार 635 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाया. इससे पहले सीएसके ने उनपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें ओपनर बनाया था, जो जरूरत पड़ने पर आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सके. गायकवाड़ ने 6 मैचों में 200 से अधिक रन बनाकर अपना लोहा मनवाया.

CSK के लिए कमाया नाम

टूर्नामेंट के आखिर में, गायकवाड़ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालीफायर में 70 रन बनाए और फाइनल में फाफ डू प्लेसिस के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी की, जिससे CSK का स्कोर 192 तक पहुंच गया, जो जीत के लिए काफी था. इस सफलता के बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कप्तानी की और 259 रन बनाए.

डोमेस्टिक में भी जलवा

गायकवाड़ ने 2016-17 में प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 444 रन बनाकर विजय हजारे ट्रॉफी में उस साल तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. जून 2019 में श्रीलंका ए के खिलाफ लिस्ट ए मैच में उन्होंने नाबाद 187 रन बनाकर दिखाया कि वह किसी भी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. बाद में उसी साल रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने शतक और अर्धशतक लगाया.

टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड

उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 123 रन बनाया है. ये इस फॉर्मेट में ओवरऑल 18वां सर्वोच्च स्कोर है. बल्लेबाज पोजीशन के हिसाब से ये 16वां सर्वोच्च स्कोर है. 

लेकिन जब बाद हारने वाली टीम की आती है तो गायकवाड़ के ये रन दूसरे सर्वोच्च हैं. गायकवाड़ ने अभी तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट और 36 के औसत के साथ 500 रन बनाए हैं. 

इन फॉर्मेट में नहीं चला सिक्का

अभी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका सिक्का नहीं चला है क्योंकि उनके नाम फिलहाल 6 ही वनडे हैं जिसमें उनका औसत 19 का ही है. टेस्ट डेब्यू होना अभी बाकी है. 

इसके अलावा गायकवाड़ टी20 लेवल पर बड़ा नाम हैं जिन्होंने 122 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट के साथ 4035 रन बनाए हैं. गायकवाड़ ने 38.42 के औसत के साथ रन बनाए हैं.

टीम इंडिया में वापसी की जुगत कर रहे हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान दूसरे वनडे में उंगली में चोट लगने के बाद अब ठीक हो रहे हैं. उम्मीद थी कि वह 15 फरवरी से राजकोट में शुरू हो रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले टीम में वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बता दें, 26 साल के ऋतुराज ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में शतक जड़ा था, लेकिन अभी तक उनका टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है.

जीवनसाथी भी हैं क्रिकेटर

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 जून, 2023 को एक आलीशान समारोह में उत्कर्षा पवार से शादी करके अपने निजी जीवन में एक बड़ा मील का पत्थर पार किया. 

उत्कर्षा भी अपने पति की तरह क्रिकेट से जुड़ी हैं. वे दाएं हाथ की बल्लेबाज और एक पेसर हैं जो महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की ओर से खेलती हैं.