IND vs ZIM 2nd T20I: जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज युवा भारतीय क्रिकेटरों ने तूफान ला दिया. पहले अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से कहर बरसाया. उनके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने भी रनों की बारिश कर दी. रिंकू, गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में जिम्बाब्वे को 235 रनों का लक्ष्य दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है. रिंकू, गायकवाड और अभिषेक ने मिलकर 14 छक्के जड़े.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहले मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरे ही मैच में भारतीय युवाओं ने अपना दम दिखा दिया. अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी के बाद रिंकू सिंह ने भी अपना दम दिखाया. रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
A solid batting display from #TeamIndia! 💪 💪
A maiden TON for @IamAbhiSharma4
An unbeaten 77 for @Ruutu1331
A cracking 48* from @rinkusingh235
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/yO8XjNqmgW#ZIMvIND pic.twitter.com/FW227Pv4O3
अभिषेक ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने 46 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया. भारत के लिए सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले दीपक हुड्डा ने 3 पारियां ली थी. अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा शून्य पर आउट हुए थे. लेकिन दूसरे ही मुकाबले में उन्होंने इतिहास रच दिया. अभिषेक ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली.
📸 📸 That 💯 Feeling! ✨
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
Congratulations Abhishek Sharma! 👏 👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/EWQ8BcDAL3
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू शर्मा का तूफान आया . दोनों बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिाय. गायकवाड़ ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनकी टी20 इंटरनेशनल में यह चौथी फिफ्टी थी. गायकवाड़ ने 47 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली. वहीं, रिंकू सिह फिफ्टी से चूक गए. उन्होंने 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेलकर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को पानी पिला दिया.
160 - IND vs ZIM, हरारे, 2024*
159 - SL vs केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007
156 - AFG vs आयरलैंड, देहरादून, 2019
154 - NZ vs WI, माउंट माउंगानुई, 2020