menu-icon
India Daily

IND vs ZIM 2nd T20I: ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने भी कर दी रनों की बारिश, खड़ा कर दिया पहाड़ जैसा स्कोर

IND vs ZIM 2nd T20I: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 235 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले अभिषेक शर्मा ने भारत की ओर से तूफानी शतक जड़ा. इसके बाद रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ ने रनों का अंबार लगा दिया. दोनों ने तूफानी पारी खेली. आज तो हरारे में छक्कों की बारिश हो गई. तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर 14 छक्के जड़ दिए. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ruturaj Gaikwad and Rinku Singh
Courtesy: Social Media

IND vs ZIM 2nd T20I: जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज युवा भारतीय क्रिकेटरों ने तूफान ला दिया. पहले अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से कहर बरसाया. उनके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह ने भी रनों की बारिश कर दी. रिंकू, गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में जिम्बाब्वे को 235 रनों का लक्ष्य दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है. रिंकू, गायकवाड और अभिषेक ने मिलकर 14 छक्के जड़े. 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहले मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरे ही मैच में भारतीय युवाओं ने अपना दम दिखा दिया. अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी के बाद रिंकू सिंह ने भी अपना दम दिखाया. रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली.

अभिषेक के तूफान से हिला जिम्बाब्वे

अभिषेक ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने 46 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया. भारत के लिए सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले दीपक हुड्डा ने 3 पारियां ली थी. अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा शून्य पर आउट हुए थे. लेकिन दूसरे ही मुकाबले में उन्होंने इतिहास रच दिया. अभिषेक ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली.  


अभिषेक के बाद आया गायकवाड़ और रिंकू का तूफान

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू शर्मा का तूफान आया . दोनों बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिाय. गायकवाड़ ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनकी टी20 इंटरनेशनल में यह चौथी फिफ्टी थी. गायकवाड़ ने 47 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली. वहीं, रिंकू सिह फिफ्टी से चूक गए. उन्होंने 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेलकर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को पानी पिला दिया.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय

  1. 21 वर्ष 279 दिन - यशस्वी जायसवाल बनाम एनईपी, 2023
  2. 23 वर्ष 146 दिन - शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
  3. 23 वर्ष 156 दिन - सुरेश रैना बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2010
  4. 23 वर्ष 307 दिन - अभिषेक शर्मा बनाम जिम्बाब्वे, 2024*   

टी20I पारी में अंतिम 10 ओवरों में बनाए गए सर्वाधिक रन 

160 - IND vs ZIM, हरारे, 2024*
159 - SL vs केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007
156 - AFG vs आयरलैंड, देहरादून, 2019
154 - NZ vs WI, माउंट माउंगानुई, 2020