menu-icon
India Daily

रूसी चेस प्लेयर पर विरोधी को जहर देने का आरोप, खेलने पर लग सकती है आजीवन पाबंदी

Russia Chess Player: खेल जगत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. रूस की एक चेस प्लेयर ने प्रतियोगिता शुरू होने से पहले अपने विरोधी खिलाड़ी के चेसबोर्ड पर जहर गिरा दिया. जब प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी खेलने पहुंची तब वह बीमार हो गई. पुलिस ने रूसी खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. यदि वह दोषी पाई जाती है तो उसे आजीवन चेस खेलने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Russia Chess Player
Courtesy: Social Media

Russia Chess Player: खेल जगत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. एक चेस प्लेयर ने गेम से पहले अपने विरोधी खिलाड़ी को जहर देने की कोशिश की है. यह आरोप रूसी खिलाड़ी अमीना अबकारोवा पर लगे हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी उमयगनत ओसमानोवा के चेस बोर्ड पर मरकरी गिराकर उसे मारने की कोशिश की है. द पोस्ट की खबर के अनुसार, पुलिस ने अबकारोवा को अरेस्ट कर लिया है. यदि वह दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें कम से कम तीन साल की जेल हो सकती है. 

रूसी चेस स्टार द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के चेस बोर्ड पर जहर गिराने का एक वीडियो भी सोशल माडिया पर वायरल है. एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है जब अमीना ने अपने विरोधी खिलाड़ी के चेस बोर्ड पर इधर-उधर देखकर जहर गिरा दिया.  वीडियो में अमीना अबकारोवा मैच शुरू होने से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी की टेबल के पास पहुँची और चेस बोर्ड पर मरकरी फैला दिया. मरकरी मानव के तंत्रिका तंत्र ( मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी ) को नुकसान पहुंचा सकता है जिससे इंसान की मौत हो जाती है. 

खेल मंत्री का सामने आया बयान

विरोधी खिलाड़ी उमाइगनत ओसमानोवन टूर्नामेंट के दौरान जब बीमार पड़ गईं तब पूरे मामले की जांच हुई. तब जाकर सच सामने आया. यह मामला रूस के दागेस्तान राज्य का है जहां एक चेस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था.  इस घटना पर दागेस्तान की खेल मंत्री साजिदा साजिदोवा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि कई अन्य लोगों की तरह मैं भी इस घटना से बेहद हैरान हूं. अमीना अबकारोवा जैसी अनुभवी प्रतियोगी के इरादे समझ से परे हैं.  उसने जो कदम उठाए, उससे बहुत दुखद परिणाम हो सकते थे, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की जान को खतरा हो सकता था. 

पुलिस ने हिरासत में लिया 

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी खिलाड़ी अमीना अबकारोवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कहा जा रहा है दोषी पाए जाने पर उसे तीन साल तक जेल की सजा हो सकती है. रूस के चेस फेडरेशन के प्रेसिडेंट एंड्री फिलाटोव ने कहा कि घटना की जांच पूरी होने तक उन्हें चेस से प्रतिबंधित कर दिया गया है. यदि वह दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें चेस खेलने के लिए आजीवन प्रतिबंधित किया जा सकता है.