Watch: इस कैच को जिसने देखा उड़े होश, मिड ऑन से भाग, गिरा लेकिन पकड़ लिया इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच
सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच है. फील्डर ने जो कमाल किया वह क्रिकेट मैदान पर कभी-कभी ही देखने को मिलता है.
Viral Catch: क्रिकेट में कुछ ऐसे कैच पकड़े जाते हैं जिसे देखकर यकीन ही नहीं होता. उस कैच को बार-बार देखने का मन करता है. ऐसा ही एक कैच न्यूजीलैंड में खेली जा रही सुपर स्मैश लीग में जो कैच लपका गया है. इस कैच को जिसने भी देखा होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच है. फील्डर ने जो कमाल किया वह क्रिकेट मैदान पर कभी-कभी ही देखने को मिलता है.
सुपर स्मैश में शनिवार को वेलिंग्टन की टीम का सामना सेंट्रेल डिस्ट्रीक से था. इस मैच में वेलिंग्टन के खिलाड़ी ने ऐसी कमाल फील्डिंग की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. हालांकि ये कैच उन्होंने अकेले नहीं पकड़ी. लेकिन इस कैच का वीडियो जो भी देखेगा वो यही कहेगा कि ये विकेट इस खिलाड़ी के बिना मुमकिन नहीं था.
सेंट्रल डिस्ट्रिक के लिए यंग बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर यंग ने सामने की तरफ उठाकर शॉट खेला. गेंद उचाई ली और सीमारेखा की तरफ दिशा ली. मीड ऑन पर खड़े ट्रॉय जॉनसन गेंद के पीछे भागे, भागते हुए ठीक बाउंड्री लाइन से पहले कैच को लपका लेकिन वे गिर पड़े. जॉनसन ने खुद का संभाला और स्लाइड मारते हुए गेंद को अपने पीछे उड़ा दिया. जॉनसन बाउंड्री से टकराने ही वाले थे कि उन्होंने गेंद वापस हवा में फेंक दी. उनके पीछे थे कप्तान निक कैली. कैली ने गेंद को लपका और यंग पवेलियन लौटे.
इस कैच को देखकर मैदान में मौजूद हर खिलाड़ी हैरान रह गया. पूरा स्टेडियम ने एक हैरतअंगेज कैच लपकते देखा. जिस अंदाज में फील्डर ने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा, वह बल्लेबाज समेत फैंस के लिए भरोसा कर पाना आसान नहीं था. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसी कैच नहीं देखी. यह क्रिकेट इतिहास का सबसे हैरान करने वाला कैच है. सेंट्रल डिस्ट्रिक की तरफ से जैक बोयले ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान टॉम ब्रूस ने 21 गेंदों पर नाबाद 26 रन बना टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया.