menu-icon
India Daily

बैडमिंटन में बदलेंगे नियम, नया स्कोरिंग सिस्टम से बढ़ेगा रोमांच

हाल ही में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने बैडमिंटन के खेल के संदर्भ में एक बड़ा फैसला लिया है, जिसे लेकर चर्चा हो रही है. इस फैसले के अनुसार, बैडमिंटन के पुराने स्कोरिंग सिस्टम में बदलाव किया जा रहा है. अब बैडमिंटन का खेल एक नए स्कोरिंग सिस्टम के तहत खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
badminton
Courtesy: Social Media

बैडमिंटन एक ऐसा खेल है जिसे दुनियाभर में लाखों लोग पसंद करते हैं. भारत में भी बैडमिंटन का अपना अलग ही स्थान है, जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से खेल की दुनिया में नाम कमाया है. साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और ज्वाला गुट्टा जैसे नाम न केवल भारतीय बैडमिंटन के सितारे हैं, बल्कि इनकी मेहनत और सफलता ने इस खेल को और भी लोकप्रिय बना दिया है. 

हाल ही में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने बैडमिंटन के खेल के संदर्भ में एक बड़ा फैसला लिया है, जिसे लेकर चर्चा हो रही है. इस फैसले के अनुसार, बैडमिंटन के पुराने स्कोरिंग सिस्टम में बदलाव किया जा रहा है. अब बैडमिंटन का खेल एक नए स्कोरिंग सिस्टम के तहत खेला जाएगा. यह बदलाव खिलाड़ियों, कोच और फैंस के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे खेल की गति और रोमांच में नया बदलाव आएगा.

15 अंक के स्कोरिंग सिस्टम

पहले बैडमिंटन में 21 अंक के स्कोरिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता था, जहां एक सेट जीतने के लिए खिलाड़ी को 21 अंक हासिल करने होते थे. हालांकि, यह प्रणाली कभी-कभी मैचों को लंबा खींच देती थी और दर्शकों की रुचि में भी कमी आती थी. साथ ही, गेम की गति भी अपेक्षाकृत धीमी हो जाती थी. अब नए स्कोरिंग सिस्टम में 15 अंक का सेट होगा. 

नया स्कोरिंग सिस्टम कबसे लागू होगा?

BWF ने करीब तीन महीने पहले  नया स्कोरिंग सिस्टम का प्रस्ताव रखा था. हालांकि इसके लागू होने में अभी समय लग सकता है. पहले इसका टेस्ट किया जाएगा. सफल टेस्ट के बाद ही नई स्कोरिंग प्रणाली लागू होगी. जानकारी के मुताबिक इसे ग्रेड 3 टूर्नामेंट, नेशनल टूर्नामेंट, नेशनल एंड इंटरनेशनल लीग और कॉन्टिनेंटियल चैंपियनशिप में टेस्ट किया जाएगा.