RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे लखनऊ के नवाब, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
RR vs LSG: लखनऊ और राजस्थान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला काफी रोमांचकारी होने वाला है. जिसमें यशस्वी, संजू, डी कॉक निकोलस पूरन समेत कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं. आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11.
RR vs LSG, IPL 2024: आईपीएल का चौथा मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायट्ंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का लीग में ये पहला मुकाबला है. इसलिए दोनों ही टीमें मुकाबले को जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और साथ ही कौन सा खिलाड़ी मैच में की प्लेयर साबित होगा.
24 मार्च रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायट्ंस की टीमों के बीच रोमांच भरा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. जहां लखनऊ सुपर जायट्ंस की कमान केएल राहुल के हाथों में है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है.
दोनों टीमों के की प्लेयर
लखनऊ सुपर जायट्ंस- निकोलस पूरन, क्विटंन डी कॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई.
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायट्ंस- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, शिवम मावी, शमर जोसेफ, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
राजस्थान और लखनऊ के बीच मुकाबला दोपहर 3.30 से शुरू होगा. इस मुकाबले को जियो सिनेमा ऐप पर आप फ्री में देख सकते हैं.