RR vs GT: आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर आरआर के बल्लेबाजों ने कहर ढा दिया. राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 196 रन टांग दिए.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
Fabulous fifties from Riyan Parag & Captain Sanju Samson power @rajasthanroyals to 196/3 🙌
Will it be enough for #GT? Find out 🔜
Scorecard ▶️ https://t.co/1HcL9A8zMJ#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/8ooKGHvq01
रियान पराग के बल्ले ने मचाया कहर
दो विकेट गिरने के बाद मैदान में रियान पराग और संजू सैमसन ने चौके और छक्कों की बारिश की. एक बार फिर से रियान पराग के बल्ले ने तबाही मचाई. उन्होंने धांसू पारी खेलते हुए 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 48 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली.
𝗣𝗮𝗿𝗮𝗴 𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿! 💥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
The in-form @rajasthanroyals batter smashes dual maximums against Noor Ahmad!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/9YnmsVs8CC
संजू ने खेली कप्तानी पारी
रियान पराग के साथ संजू सैमसन ने आज अपने बल्ले का विकराल रूप दिखाते हुए 38 गेंदों में 178.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 2 छक्के जड़कर 68 रनों की पारी खेली. अंतिम ओवर में सिमरन ने 5 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली.
मोहित शर्मा ने लुटाए 51 रन
गुजरात की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में सबसे कम 18 रन देकर 1 विकेट झटका. उनके अलावा उमेश यादव और मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया. गुजरात की ओर से सबसे महंगे मोहित शर्मा साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए.