RR VS GT: रॉयल्स पर भारी पड़ गए टाइटंस, रोमांचक मुकाबले में तेवतिया और राशिद ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत

RR VS GT:आईपीएल 2024 के 24वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया.

India Daily Live

RR VS GT: बुधवार को आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. बैटिंग का निमंत्रण पाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर जीटी को 197 रनों का टारगेट दिया था. रोमांच से भरे मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. आखिरी गेंद में जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर राशिद खान थे. उन्होंने आवेश खान की गेंद पर चौका चढ़कर गुजरात को जीतकर राजस्थान के जीत के रथ को रोक दिया.

गुजरात की ओर से पारी की शुरुआत करने साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल आए. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने शानदार 64 रनों की पारी खेली.

साई सुदर्शन 29 गेंदों में 35 रन बनाकर कुलदीप सेन का शिकार बने. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू वेड कुछ खास नहीं कर पाए वह 6 गेंदों में 4 रन बनाकर चलते बने. 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. वह केवल 1 रन ही बना सके. शुरुआती तीन विकेट कुलदीप सेन ही ने लिए.

शुभमन गिल एक छोर से डटे रहे. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनकी 72 रनों की पारी टीम को जीत दिलान में काम आई.

राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत

राजस्थान जीत की ओर जा रहा था. लगभग-लगभग जीत के मुहाने पर खड़ा ही था कि राहुल तेवतिया और राशिद खान उनसे जीत छीन ली. दोनों ने रोमांच से भरे मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए गुजरात को जीत दिला दी.

राजस्थान की ओर से कुलदीप यादव ने आज गुजरात टाइटंस पर कहर बरपाया. उनकी आग उगलती हुई गेंदें टाइटंस के 3 बल्लेबाजों का अपना शिकार बना गई.

उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेकर एक नया कीर्तिमान छू लिया है. कुलदीप सेन की आग उगलती हुई गेंदों के बाद गुजरात टाइटंस चहल की फिरकी को भी नहीं समझ पाएं. चहल ने अपनी फिरकी में जीटी के कप्तान शुभमन गिल को फंसाया और विजय शंकर को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, आवेश खान ने 1 विकेट लिया.

राजस्थान की ओर से कप्तान और पराग का चला बल्ला

वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 196 रन बनाए थे. रॉयल्स की ओर से आज कप्तानी संजू सैमसन और रियान पराग का बल्ला बोला. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान सैमसन ने 38 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में सैमसन ने 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, रियान पराग ने 48 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

गुजरात की ओर से उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए. राशिद खान के अलावा अन्य सभी गेंदबाजों का औसत 9 या इससे ऊपर का रहा है. सबसे महंगे मोहित शर्मा साबित हुए. मोहित ने 4 ओवर में 51 रन दिए.