menu-icon
India Daily

RR Vs CSK: 'मैं रिस्क लेता हूं लेकिन उसने अच्छी...', हार के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने किसकी तारीफ में पढ़े कसीदे

RR Vs CSK: गायकवाड़ ने कहा, "राणा का प्रदर्शन मैच का अहम हिस्सा था. उनकी बल्लेबाजी ने हमें पीछे कर दिया, लेकिन हमें खुद को और बेहतर तरीके से तैयार करना चाहिए था."

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
RR Vs CSK IPL 2025 Ruturaj Gaikwad what said after losing match
Courtesy: Social Media

RR Vs CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ छह रन से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला रविवार को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई को 183 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली. इस हार के बाद, चेन्नई के कप्तान ऋतुरा गायकवाड़ ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की.

गायकवाड़ ने इस बात को स्वीकार किया कि चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन जितना अपेक्षित था, उतना बेहतर नहीं रहा. उन्होंने कहा कि उनकी टीम को अधिक प्रैक्टिव होना चाहिए था. गायकवाड़ का कहना था कि पावरप्ले के दौरान गेंदबाजों को और बेहतर योजना के साथ काम करना चाहिए था.

रहाणे और रायडू की आई याद

ऋतुराज गायकाड़ ने मैच के बाद कहा, "पिछले कुछ सालों में अजिंक्य तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे और रायुडू मध्य ओवरों की जिम्मेदारी संभालते थे. हमने सोचा कि अगर मैं मध्य ओवरों की जिम्मेदारी संभालने के लिए थोड़ा देर से आऊं और त्रिपाठी शीर्ष पर आक्रामक बल्लेबाजी कर सकें तो बेहतर होगा."

उन्होंने कहा- "मेगा ऑक्शन के समय यह तय हो गया था और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. मैं जरूरत पड़ने पर जोखिम उठा सकता हूं और स्ट्राइक रोटेट कर सकता हूं. दुर्भाग्य से हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है, लेकिन एक बार जब हम इसे हासिल कर लेंगे तो चीजें अलग हो जाएंगी."

183 रन का लक्ष्य था चेजेबल-  ऋतुराज

गायकवाड़ ने मैच के बाद यह भी कहा कि 183 रन का लक्ष्य इतना कठिन नहीं था और उन्हें विश्वास था कि उनकी टीम इसे आसानी से हासिल कर सकती थी. उन्होंने कहा, "180 रन का लक्ष्य पूरी तरह से चेजेबल था. विकेट अच्छा था और अगर बल्लेबाज सही समय पर शॉट्स लगाता तो यह आसानी से हासिल किया जा सकता था. पावरप्ले के बाद हमें लगा था कि राजस्थान 220-230 रन बना सकता है, लेकिन हमने खुद को उस स्थिति में नहीं डाला जहां हम मैच जीत सकते थे."

गायकवाड़ ने कहा, “नितीश ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम उतने प्रैक्टिव नहीं थे. वह पीछे की तरफ खेल रहे थे, तो हमें आगे रहकर उन्हें दबाव बनाना चाहिए था. यह मैच एक शॉट से जीत सकते थे, लेकिन हमने कुछ गलतियां कीं. हमने 8-10 रन मिसफील्ड से दिए, और यह सुधारने की आवश्यकता है. यही छोटी-छोटी बातें हमें मैच जीतने से दूर ले जाती हैं.”

नीतीश राण ऋतुराज ने की नीतीश राणा की तारीफ

नितीश राणा ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, और 36 गेंदों में 81 रन बनाकर राजस्थान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन ने राजस्थान के स्कोर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

Topics