RR vs CSK: आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच गुवाहटी में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले के आखरी ओवर में चेन्नई की हार हुई.
लास्ट ओवर में 20 रन बनाने थे, तभी महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला दगा दे गया. आखिरी ओवर की दूसरी बॉल पर संदीप शर्मा ने एक स्लोवर बॉल फेंकी जिसपर धोनी ने बल्ला घुमाया लेकिन बॉल सीधे हेटमायर के हाथ में जा गिरी. इस तरह चेन्नई इस मैच को 6 रन से हार गई.
Pink Prevail in a sea of Yellow 🙌#RR held their nerve to record their first win of the season by 6 runs 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/V2QijpWpGO#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyals pic.twitter.com/FeD5txyCUs
The situation 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
The catch 🫡
The moment 🔝
🎥 Shimron Hetmyer's match-changing catch 🙇♂️
Scorecard ▶️ https://t.co/V2QijpWpGO#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyals pic.twitter.com/ytuCdERVas
नितीश राणा का चला बल्ला
इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन नितीश राणा ने बनाए. राणा के अलावा रियान पराग ने 37 और संजू सैमसन ने 20 रन बनाए. वहीं हेटमायर ने टीम के लिए 19 रन जोड़े. जहां तक राजस्थान की गेंदबाजी की बात है, तो सबसे ज्यादा 4 विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिए. वहीं संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिले.
ऋतुराज ने खेली कप्तानी पारी
चेन्नई की इनिंग्स को देखें तो कप्तान ऋतुराज ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. कप्तान के अलावा जडेजा ने 32, राहुल त्रिपाठी ने 23, धोनी ने 16 और शिवम् दुबे ने टीम के लिए 18 रन जोड़े. चेन्नई की ओर से खलील अहमद, नूर अहमद और पथिराना को 2-2 विकेट मिले। वहीं जडेजा को 1 विकेट मिला.