menu-icon
India Daily

'उसने जीत छीन ली लेकिन हम चेन्नई में...', रियान को नहीं रास आ रही कप्तानी, 2 मैच में हुए फिसड्डी, हार के बाद क्या बोले?

RR Vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान और कोलकाता के बीच हुए दमदार मुकाबले में क्विंटन डिकॉक ने संजू सैमसन की टीम से जीत छीन ली.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
RR Captain Riyan Parag said We make sure to come back for Chennai with fresher mindset after loss wi
Courtesy: Social Media

RR Vs KKR IPL 2025: IPL 2025 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान रियान पराग ने टीम की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि टीम अपनी गलतियों पर काम करेगी और अगले मुकाबले में उसे दोहराने से बचने की पूरी कोशिश करेगी. राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने धांसू मुकाबले राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. इस मैच में क्विंटन डि कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत KKR ने जीत हासिल की. डि कॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल थे. राजस्थान रॉयल्स ने 170 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोलकाता ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

रियान पराग बोले-  हम चेन्नई में करेंगे वापसी

मैच के बाद रियान पराग ने कहा, "हमारा लक्ष्य 170 रन का था, और हमें लगता था कि यह एक अच्छा स्कोर होता. हम 20 रन कम थे.  व्यक्तिगत रूप से, मैं थोड़ी जल्दी कर गया क्योंकि यहां का विकेट मुझे समझ में आ गया था. हमारी योजना क्विंटन डि कॉक को जल्दी आउट करने की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, इसलिए हमें मध्य ओवर में कंट्रोल करने की कोशिश करनी पड़ी. डि कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की, उन्हें बधाई."

उन्होंने आगे कहा, "पिछले साल टीम चाहती थी कि मैं नंबर 4 पर बैटिंग करूं, और मुझे यह पसंद आया. इस साल टीम चाहती है कि मैं नंबर 3 पर बैटिंग करूं, तो मैं जहां भी टीम मुझे बैटिंग करने कहे, मैं वहां खेलने के लिए तैयार हूं."

टीम की युवा ताकत पर ध्यान

रियान पराग ने कहा कि इस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले साल की तुलना में युवा है. उन्होंने यह भी बताया कि टीम अभी छोटे-छोटे दौर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब यह जरूरी है कि टीम पूरे मैच में एकजुट होकर खेलें. उन्होंने कहा, "हमें इस हार से बहुत कुछ सीखने को मिला है, और हम इसे अगले मैच में सुधारने की कोशिश करेंगे. हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे और चेन्नई के खिलाफ एक नई मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेंगे."

रियान पराग ने यह भी कहा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए अगले मैच में एक साथ अच्छा खेलना अहम होगा, ताकि टीम को जीत मिल सके. उन्होंने कहा कि टीम को एकजुट होकर खेलना होगा, और यदि ऐसा हुआ, तो परिणाम उनके पक्ष में आ सकते हैं.

Topics