महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन के पहले ही मैच में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात जायंट्स के 201 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया. आरसीबी डब्ल्यूपीएल में 200 या उससे अधिक के स्कोर का पीछा करने वाली पहली टीम बन गई है.
ऋचा घोष और कनिका आहुजा की तूफानी पारी
एक समय आरसीबी की स्थिति नाजुक लग रही थी, जब उसके चार विकेट 109 रन पर गिर गए थे. लेकिन ऋचा घोष और कनिका आहुजा ने तूफानी पारी खेलते हुए मैच का रुख ही बदल दिया. ऋचा ने 27 गेंदों पर नाबाद 64 रन (7 चौके, 4 छक्के) और कनिका ने 13 गेंदों पर नाबाद 30 रन (4 चौके) बनाए. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की नाबाद साझेदारी की.
गुजरात की कप्तान गार्डनर की शानदार पारी बेकार
इससे पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने शानदार पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 79 रन (3 चौके, 8 छक्के) बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था. हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
रोमांचक मुकाबला
यह मैच बेहद रोमांचक रहा. एक समय लग रहा था कि गुजरात आसानी से जीत जाएगी, लेकिन आरसीबी की ऋचा और कनिका ने मैच को पलट दिया. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. अंत में ऋचा ने छक्का लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
WPL का रोमांच
इस मैच ने डब्ल्यूपीएल के रोमांच को और बढ़ा दिया है. उम्मीद है कि आने वाले मैचों में भी दर्शकों को ऐसे ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.