'एक भी ट्रॉफी नहीं लेकिन प्यार अपार है', Instagram पर RCB के हुए 18 मिलियन फॉलोअर्स

Royal Challengers Bengaluru crosses 18 million followers on Instagram: इस सीजन में RCB का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उन्होंने अपने पहले दो मैच जीतकर शानदार शुरुआत की. पहले उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया, और फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके होम ग्राउंड पर मात दी.

Social Media

Royal Challengers Bengaluru crosses 18 million followers on Instagram: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स का आंकड़ा 18 मिलियन तक पहुंचाकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. यह सफलता टीम की अनोखी सोशल मीडिया रणनीति और अपने फैंस से जुड़ने की कड़ी मेहनत का नतीजा है. भले ही RCB ने अब तक आईपीएल में एक भी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने यह साबित कर दिया कि उनके फैंस का प्यार और समर्थन किसी ट्रॉफी से भी बड़ा है.

RCB ने अपनी पहचान बनाई

नवंबर 2023 में RCB को CSK और MI के मुकाबले कम फॉलोअर्स मिल रहे थे. CSK के 17.7 मिलियन और MI के 16.2 मिलियन फॉलोअर्स के मुकाबले RCB का आंकड़ा 17 मिलियन तक पहुंचने में काफी समय ले रहा था. हालांकि, टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और अपने फैंस के साथ रोजाना एक मजबूत संबंध बनाने पर ध्यान केंद्रित किया. नतीजा सामने आया, और सिर्फ 10 दिन में RCB ने 18 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया. 

टीम की सोशल मीडिया रणनीति

RCB की सोशल मीडिया सफलता का राज उनके कंटेंट की क्वालिटी और ऑथेंटिसिटी में छिपा है. टीम ने अपनी पोस्ट्स में खिलाड़ियों की पर्सनैलिटी को उभारने और उनके इमोशंस को दिखाने पर जोर दिया. इससे फैंस के साथ एक गहरा और भावनात्मक संबंध बन सका. RCB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, राजेश मेनन का कहना है, "हम चाहते हैं कि हमारे फैंस के साथ हर दिन जुड़ा रहें, हम हमेशा उन्हें दिलचस्प और प्रासंगिक कंटेंट दें. हमारी सोशल मीडिया रणनीति का उद्देश्य हमारे फैंस से गहरे और meaningful कनेक्शन बनाना है."

RCB की सोशल मीडिया सफलता में एक और बड़ा योगदान हाल ही में CSK के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक जीत का था. यह जीत 17 साल बाद आयी थी और इसने फैंस को सोशल मीडिया पर जश्न मनाने का मौका दिया. यह जीत न केवल टीम के खिलाड़ियों के लिए, बल्कि फैंस के लिए भी एक यादगार पल बन गई, और इससे सोशल मीडिया पर RCB के फॉलोअर्स की संख्या में और वृद्धि हुई.