menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा ने किया कंफर्म, रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए आएंगे नजर!

Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर अगले एक या दो दिनों में मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन को जानकारी देने वाले हैं. रोहित इसको लेकर जल्द ही फैसला करने वाले हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है.

Rohit Sharma
Courtesy: X

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में रोहित और विराट को घरेलू क्रिकेट में खेलने की नसीहत दी गई. इसी कड़ी में रोहित अब मुंबई की टीम के साथ जुड़ चुके हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. रोहित का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा विराट का ना भी रणजी ट्रॉफी की दिल्ली की टीम में आया है. तो वहीं ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी अपनी-अपनी टीम के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में अब रोहित को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रोहित मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नही इसका फैसला जल्द ही लिया जाएगा.

रोहित शर्मा जल्द ही करेंगे फैसला

भारतीय कप्तान भले ही मुंबई की टीम के साथ जुड़ चुके हैं और वे अभ्यास करते हुए नजर आए हैं. हालांकि, उन्होंने मैच में अपनी उपलब्धता को अब तक नही बताया है. ऐसे में अब इसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित एक या दो दिन में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को इसकी जानकारी देंगे कि वे मुकाबले में खेल सकते हैं  या नही.

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान की रणजी ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत ही कम दिखाई दे रही है. रोहित को आने वाले समय में सफेद गेंद की क्रिकेट में हिस्सा लेना है और इसी को ध्यान में रखते हुए रोहित मुकाबले में खेलने के लिए मना कर सकते हैं. हालांकि, आने वाले एक या दो दिनों में इसको लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ होने वाली है.

50 ओवर के फॉर्मेट में दिखाई देंगे रोहित शर्मा

दरअसल, भारत को फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. इससे पहले टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आने वाली है. इस श्रृंखला की शुरूआत 6 फरवरी से होने वाली है, जबकि मुंबई अपना अगला मैच 23-26 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलती हुई नजर आने वाली है. ऐसे में कम समय के कारण रोहित रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर सकते हैं.