menu-icon
India Daily

Duleep Trophy में नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली, लेकिन मैदान पर लौटेंगे ये दिग्गज प्लेयर्स, टीमों का हुआ ऐलान, समझें पूरा प्लान

Duleep Trophy 2024 squads: भारत के घरेलू टेस्ट क्रिकेट मैचों के टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेले जाने की खबर थी लेकिन टीमों का ऐलान होने के बाद ये दिग्गज तो नहीं लेकिन रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और ईशान किशन की वापसी जरूर हो रही है. दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें-

auth-image
Edited By: India Daily Live
Duleep Trophy 2024
Courtesy: IDL

Duleep Trophy 2024 squads: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रवीचंद्रन अश्विन के बिना दलीप ट्रॉफी की पहली राउंड की टीमें घोषित कर दी गई हैं. अजित अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने 5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के लिए स्टार स्टडेड स्क्वाड्स का ऐलान किया है.

दो स्टेडियम में खेले जाएंगे पहले राउंड के मैच

टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी के बीच मैच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, "पुरुष चयन समिति ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड के लिए टीमों की घोषणा की. घरेलू सत्र की शुरुआत का प्रतीक दलीप ट्रॉफी में कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कुछ युवा और उभरते हुए प्रतिभा का उच्चतम स्तर पर मुकाबला होगा."

गिल-अय्यर-गायकवाड़ को मिली कप्तानी

शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को क्रमशः टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी का कप्तान बनाया गया है. यह भारत के घरेलू सत्र की पूर्वभूमिका के रूप में काम करेगा और भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने का भी एक मंच होगा.

पंत-किशन की मैदान पर वापसी

भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जो 2022 में हुए भीषण कार हादसे के बाद उनका पहला रेड बॉल असाइनमेंट होगा.

एक अन्य बाएं हाथ के विकेटकीपर ईशान किशन भी वापसी कर रहे हैं, जिन्हें पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट को छोड़कर कैश रिच आईपीएल को प्राथमिकता देने के बाद बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची से हटा दिया गया था.

सिराज-जडेजा के साथ युवाओं का भी लगेगा जमावड़ा

मोहम्मद सिराज और जडेजा टीम बी के लिए खेलेंगे, जिसमें पंत, यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर भी शामिल हैं, जबकि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ए में कुलदीप, केएल राहुल, शिवम दुबे और रियान पराग शामिल हैं.

पराग के अलावा, गोपालपुर के आकाश सेनगुप्ता इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले असम के एकमात्र क्रिकेटर हैं. वह टीम डी का हिस्सा हैं, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे और जिसमें ईशान किशन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह जैसे अन्य साथी खिलाड़ी हैं.

दलीप ट्रॉफी टीमें: टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची 

टीम ए: शुबमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रिसिध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत.

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन (डब्ल्यूके).

टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (डब्ल्यूके), संदीप वारियर.

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (डब्ल्यूके),सौरभ कुमार.