menu-icon
India Daily

दो दोस्त जिन्होंने मिलकर ख्वाब देखा था...पूरा हुआ, बहुत कुछ बयां करता है रोहित-विराट के ये वीडियो

टीम इंडिया के दो दोस्त विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जो ख्वाब देखा थो वो वेस्टइंडीज के बारबाडोस में पूरा हो गया. लंबे इंतजार के बाद दोनों के हाथों में वर्ल्ड की ट्रॉफी देखकर करोड़ों फैंस को सुकून मिला. वर्ल्ड कप में जीतने के बाद रोहित- विराट गले लगे तो पूरा देश भावनाओं के सैलाब में डुब गया. ये वो मोमेंट था जिसे हर हिंदुस्तानी सालों तक याद रखेगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ICC WC
Courtesy: Social Media

टी20 विश्व कप के सबसे रोमांचक फाइनल के अंत में तीन भारतीय खिलाड़ी बहुत दबाव में थे. हार्दिक पांड्या, वह खिलाड़ी जिसकी देश ने आईपीएल के कुछ महीनों तक लगातार हूटिंग की थी; जसप्रीत बुमराह, जिन्हें फिर से यह दिखाना था कि वे अब तक के सबसे महान टी20 गेंदबाज क्यों हैं; और अर्शदीप सिंह, जिन पर टीम को दुनिया से भी ज़्यादा भरोसा था. दक्षिण अफ्रीका भी नर्वस था, एक ऐसी टीम जिसे 24 गेंदों पर 26 रन बनाने थे और उसके पास छह विकेट थे, लेकिन उसका अतीत यह दर्शाता था कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ था. 

दवाब भारत के कप्तान रोहित शर्मा और करोड़ों लोगों की उम्मीदों का बोझ लेकर चल रहे विराट कोहली पर भी था. ये दोनों दोस्त का दिल एक बार फिर धड़क रहा था, देश का दिल न टूटे इसके लिए मैदान में विराट और रोहित हर एक गेंद पर अपनी जान झोंक रहे थे. इसबार दोनों सिर्फ दिन नहीं फाइनल जीतने उतरे थे. दोनों जो सपना देखा था उसे पूरा करना था.17 साल के इंतजार को खत्म करना था, देश को एक बार फिर से जश्न मनाने का मौका देना था.

दो दोस्त जब गले मिले तो उमड़ा भावनाओं का सैलाब

टीम इंडिया ने भावनाओं से भरे इस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल को 7 रनों से जीत लिया. मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा जिस तरह से जमीन पर लेट कर रो पड़े वो दर्शाता है कि इस टीम को इस ट्रॉफी की कितनी बेसब्री से इंतजार था. विराट और रोहित के लिए ये विश्व कप खिताब कितना अहम था ये आप कुछ वोडियो में उनके इमोशन देखकर अनुमान लगा सकते हैं. 

फूट-फूट कर रो रहे थे विराट-रोहित

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद काफी भावुक हो गए थे. वो मैदान पर फूट-फूट कर रो रहे थे. उधर विराट की आंखों से आंसू निकल रहे थे. जब रोहित और विराट गले तो दोनों भावुक हो गए.फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा 1 मिनट तक गले मिले. दोनों की आंखों में आंसू थे. टी-20 इंटरनेशनल में लंबे समय तक खेलने के बाद दोनों ने इसे अलविदा कह दिया है.

मैच जीतने का बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मंच पर अपने कप्तान रोहित शर्मा का इंतजार कर रहे थे. रोहित छोटे-छोटे कदमों से मंच के तरफ आए और ट्रॉफी को अपने हाथों में थाम लिया. टीम खुशी में डुब गई.

इस बार किस्मत रोहित-विराट के साथ थी

भारत आईसीसी टूर्नामेंट में कई मौकों पर अनलकी रहा, दो लगातार हर बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचकर हम हारते रहे. विराट कोहली और रोहित शर्मा पर चोकर्स के टैग लगे थे. लेकिन इस बार किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था.