टी20 विश्व कप के सबसे रोमांचक फाइनल के अंत में तीन भारतीय खिलाड़ी बहुत दबाव में थे. हार्दिक पांड्या, वह खिलाड़ी जिसकी देश ने आईपीएल के कुछ महीनों तक लगातार हूटिंग की थी; जसप्रीत बुमराह, जिन्हें फिर से यह दिखाना था कि वे अब तक के सबसे महान टी20 गेंदबाज क्यों हैं; और अर्शदीप सिंह, जिन पर टीम को दुनिया से भी ज़्यादा भरोसा था. दक्षिण अफ्रीका भी नर्वस था, एक ऐसी टीम जिसे 24 गेंदों पर 26 रन बनाने थे और उसके पास छह विकेट थे, लेकिन उसका अतीत यह दर्शाता था कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ था.
दवाब भारत के कप्तान रोहित शर्मा और करोड़ों लोगों की उम्मीदों का बोझ लेकर चल रहे विराट कोहली पर भी था. ये दोनों दोस्त का दिल एक बार फिर धड़क रहा था, देश का दिल न टूटे इसके लिए मैदान में विराट और रोहित हर एक गेंद पर अपनी जान झोंक रहे थे. इसबार दोनों सिर्फ दिन नहीं फाइनल जीतने उतरे थे. दोनों जो सपना देखा था उसे पूरा करना था.17 साल के इंतजार को खत्म करना था, देश को एक बार फिर से जश्न मनाने का मौका देना था.
No #cricket Fans will pass away without liking the post ♥️🔥
— Anup barnwal (@amethiya_anup) June 29, 2024
"Congratulations India
#INDvSA #T20WorldCupFinal
Boom boom bumrah#IndiaVsSA hardik #RohitSharma𓃵 #ViratKohli pic.twitter.com/mQUjK6tsrL
टीम इंडिया ने भावनाओं से भरे इस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल को 7 रनों से जीत लिया. मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा जिस तरह से जमीन पर लेट कर रो पड़े वो दर्शाता है कि इस टीम को इस ट्रॉफी की कितनी बेसब्री से इंतजार था. विराट और रोहित के लिए ये विश्व कप खिताब कितना अहम था ये आप कुछ वोडियो में उनके इमोशन देखकर अनुमान लगा सकते हैं.
Waited for this 🥹❤️🇮🇳#INDvsSAFinal #RohitSharma𓃵 #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/RZO1KSyTiu
— Tanay (@tanay_chawda1) June 29, 2024
raw emotions of virat kohli 🥺❤️pic.twitter.com/3epMhWDEre
— rea (@reaadubey) June 29, 2024
Who’s say men Don’t cry 😏#T20IWorldCup #INDvsSA #viratkholi #RohitSharma𓃵 #HardikPandya
— Yash Patel ♠️ (@patelsaheb2611) June 29, 2024
Retweet for our Champions 🏆🇮🇳 pic.twitter.com/ZgqxhU7sap
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद काफी भावुक हो गए थे. वो मैदान पर फूट-फूट कर रो रहे थे. उधर विराट की आंखों से आंसू निकल रहे थे. जब रोहित और विराट गले तो दोनों भावुक हो गए.फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा 1 मिनट तक गले मिले. दोनों की आंखों में आंसू थे. टी-20 इंटरनेशनल में लंबे समय तक खेलने के बाद दोनों ने इसे अलविदा कह दिया है.
Ahh! This 💙 pic.twitter.com/R9ac1Fkzrs
— Sohel. (@SohelVkf) June 29, 2024
विराट कोहली Virat Kohli Announced Retirement From T20I ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का किया ऐलान, विराट ने कहा कि अब अगली पीढ़ी को कमान संभालने का समय आ गया है. यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था END OF ERA#T20WorldCupFinal #RohitSharma #indiawin #indiawins pic.twitter.com/AkyeSmNbiD
— pushpendra meena pk📘 (@pushpendramina1) June 30, 2024
मैच जीतने का बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मंच पर अपने कप्तान रोहित शर्मा का इंतजार कर रहे थे. रोहित छोटे-छोटे कदमों से मंच के तरफ आए और ट्रॉफी को अपने हाथों में थाम लिया. टीम खुशी में डुब गई.
CHAMPIONS🏆🥹❤️
— Mansi vishwakarma (@Mansiofficial7) June 30, 2024
⭐⭐🇮🇳🥳#T20WorldCupFinal #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/VoRGZfCoDV
भारत आईसीसी टूर्नामेंट में कई मौकों पर अनलकी रहा, दो लगातार हर बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचकर हम हारते रहे. विराट कोहली और रोहित शर्मा पर चोकर्स के टैग लगे थे. लेकिन इस बार किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था.