menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा और विराट कोहली को झटका देने के मूड में BCCI, दोनों खिलाड़ियों को होगा करोड़ों का नुकसान

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ महीने पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करते हुए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में एब एक बार फिर से नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो सकता है. इसको लेकर जल्द ही बैठक होने वाली और इसमें कई अहम फैसले लिए जाने हैं. इसी कड़ी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को झटका लग सकता है.

auth-image
Edited By: Praveen
Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ महीने पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करते हुए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में एब एक बार फिर से नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान हो सकता है. इसको लेकर जल्द ही बैठक होने वाली और इसमें कई अहम फैसले लिए जाने हैं. इसी कड़ी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को झटका लग सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार 29 मार्च को गुवाहाटी में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कोच गौतम गंभीर और BCCI के सचिव देवजित सैकिया एक बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित टीम पर चर्चा की जाएगी और साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी फैसला लिया जाएगा. इसमें यह भी संकेत मिले हैं कि चयन समिति भारत के कुछ बड़े सितारों के भविष्य पर चर्चा कर रही है, जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शामिल हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ग्रेड ए में शामिल

रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्तमान में A+ कैटेगरी में शामिल हैं, जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सबसे बड़ी कैटेगरी है. इसमें आमतौर पर उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जो सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन अब जब कोहली, रोहित और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो उनके अनुबंध को A श्रेणी में गिराए जाने की संभावना है. इससे उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है, क्योंकि A+ श्रेणी में मिलने वाली रकम A श्रेणी से कहीं अधिक होती है.

कप्तानी पर उठे सवाल

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार चयन समिति अभी भी यह तय नहीं कर पाई है कि रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में बनाए रखना चाहिए या नहीं. जस्प्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर भी संदेह है, और इसके साथ ही भारतीय टीम में अगली पीढ़ी के कप्तान की कोई स्पष्ट पहचान नहीं बन पाई है. पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं.