Rohit Sharma Viral Video IPL 2025: 22 मार्च से क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इससे पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह रोते नजर आ रहे हैं. क्योंकि ऐसा लग रहा है कि वह अपने 264 नंबर प्लेट वाली कार को खो देंगे. अब आपको लग रहो होगा ऐसा क्यों भाई? तो जवाब है कि यह सच में नहीं बल्कि एक वीडियो ऐड हैं. फैंटेसी गेमिंग कंपनी Dream 11 ने एक वीडियो ऐड जारी किया है. इस वीडियो Ad में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित की कार, नीली लेम्बोर्गिनी उरुस, पिछले कुछ समय से भारतीय कप्तान की बेशकीमती संपत्ति रही है. वह इस कार के साथ अक्सर देखे जाते हैं. रोहित को अक्सर मुंबई में कार से सैर करते हुए देखा जाता है. ऐसे में इस Ad के सामने आने के बाद लग रहा है कि रोहित की 264 नंबर प्लेट वाली कार अब छिन जाएगी.
रोहित शर्मा वीडियो ऐड में कहते हैं- मेरी गाड़ी में बैठ जा. आ जा मेरी गाड़ी में बैठ जा. 22 मार्च को ड्रीम 11 पे टीम बनाओ और मेरी खुद की गाड़ी जीतने का मौका पाओ."
264 fans ka tha, hai aur hamesha rahega 💙💙
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 15, 2025
Iss T20 season, Dream11 pe team banao aur meri gaadi le jaao 🔥 #Dream11 #IssHafteNayaKya #Collab #Ad pic.twitter.com/8OrhPIFFBN
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस वीडियो ऐड को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो ऐड शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "264 फैंस का था, है और हमेशा रहेगा. इस टी20 सीजन ड्रीम 11 पे टीम बनाओ और मेरी गाड़ी ले जाओ."
दूसरे वीडियो ऐड में रोहित को बहुत उत्साहित दिखाया गया है. वह बोलते रहते हैं तभी एक फैन आता है और उनकी गाड़ी लेकर चला जाता है और फिर रोहित ऑटो लेकर घर जाते हैं. वह ऑटो ड्राइवर से मीटर चालू करने के लिए भी कहते हैं.
Ha bhai Ha, aapne sahi suna hai, Dream11 ke Dream sale pe sach mein Rohit ki car jeet sakte ho! 😁#IssHafteNayaKya #Dream11 pic.twitter.com/kYooCLwU8w
— Dream11 (@Dream11) March 15, 2025
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 22 मार्च को ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीतने वाले विजेता को रोहित शर्मा की हूबहू लेम्बोर्गिनी उरुस कार मिलेगी या फिर कुछ और. वैसे इस कार की कीमत 4 करोड़ से अधिक है.