Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर अपने दिए गए बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं. रोहित जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं, तो वे कुछ न कुछ ऐसे बयान देत हैं, जो काफी वायरल हो जाते हैं. इसके अलावा मैदान से कई बार उनके स्टंप माइक से मजाकिया अंदाज में कुछ बोलते हुए सुना गया है. तो वहीं रोहित को एक चीज के लिए सबसे अधिक जाना जाता है कि उन्हें भूलने की आदत है.
रोहित के लिए टीम के खिलाड़ी कई बार ऐसा बयान दे चुके हैं कि उन्हें भूलने की आदत है. इसी कड़ी में अब रोहित ने इसको लेकर खुद बड़ा खुलासा किया है कि इसकी वजह से उनका सथी खिलाड़ी मजाक उड़ाते हैं. बता दें कि कई बार ऐसा देखा गया है कि रोहित टॉस के वक्त क्वॉइन ही भूल गए हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित नमन अवॉर्डस के दौरान टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है.
स्मृति ने सवाल किया कि आपकी टीम के खिलाड़ी आपकी किस एक आदत के लिए मजाक उड़ाते हैं. इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि "वैसे तो मेरे टीम के खिलाड़ी किसी भी बात पर मेरा मजाक नहीं उड़ाते हैं. हालांकि, वे मेरी भूलने की आदत का मजाक भले ही उड़ाते हैं लेकिन ये मेरी कोई आदत नहीं है. मुझे भूलने की आदत कुछ सालों पहले तक ही थी लेकिन अब नहीं है."
Don't 𝒇𝒐𝒓𝒈𝒆𝒕 to watch this 😎
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
Smriti Mandhana tries to find out the one hobby that Rohit Sharma has picked up recently, which his teammates tease him about 😃#NamanAwards | @ImRo45 | @mandhana_smriti pic.twitter.com/9xZomhnJjy
रोहित ने आगे कहा कि "लोग बताते हैं कि मैं अपना पासवर्ड और पासपोर्ट जैसी चीजें भूल जाता हूं लेकिन ये सच नहीं है. मैं अब कुछ भी भूलता नहीं हूं." इसके बाद जब मधाना ने सवाल किया कि 'सबसे बड़ी चीज, जो अब आप अपनी लाइफ में भूले हैं.' इस पर रोहित ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए बताया कि "वे इसको नहीं बता सकते हैं क्योंकि ये लाइव चल रहा है और उनकी पत्नी भी इसे देख रही हैं." इस जवाब के बाद वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे.