menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा की गई कप्तानी, प्लेइंग 11 से भी हुए बाहर! सिडनी टेस्ट में बूम-बूम बुमराह संभालेंगे टीम की कमान

Rohit Sharma Dropped: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट की मानें तो पांचवे टेस्ट में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
rohit sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma Dropped: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाला है. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलावों की संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में 'आराम' दिया जा सकता है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल को अंतिम टेस्ट में टीम में शामिल किया जा सकता है, और वह केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा, प्रसिध्द कृष्णा को भी अंतिम टेस्ट में अपनी शुरुआत करने का मौका मिल सकता है, जो कि चोटिल आकाशदीप की जगह टीम में शामिल होंगे.

रोहित शर्मा को पांचवे टेस्ट में दिया जा सकता है आराम

हाल ही में हुए प्रशिक्षण सत्र में कुछ बातें स्पष्ट हो गईं, जो यह संकेत देती हैं कि रोहित शर्मा को इस टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा ने नेट्स में साइड-आर्म बॉलर के साथ बल्लेबाजी की, और वह अभ्यास के दौरान स्लिप अभ्यास सत्र में भी नजर नहीं आए. इसके अलावा, गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह के बीच लंबी बातचीत भी हुई, जो उनके कप्तान बनने का संकेत दे सकती है.

गौतम गंभीर ने दिया हिंट

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने इस बारे में कुछ खास नहीं कहा है. उन्होंने रोहित शर्मा की स्थिति पर सवाल पूछे जाने पर इसे टालते हुए कहा कि टीम की प्लेइंग इलेवन सिडनी की पिच को देखकर तय की जाएगी. उन्होंने कहा, "रोहित के साथ सब कुछ ठीक है, मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कोई चिंता की बात है . हम कल पिच देखकर प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेंगे."

सिडनी टेस्ट जीतना जरूरी

 मेलबर्न में भारत की हार के बाद, अब टीम इंडिया के पास सिडनी टेस्ट जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इस टेस्ट को जीतकर भारत न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रख सकता है, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह बनाने की उम्मीद भी जिंदा रख सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए इस टेस्ट के बाद दो और मैच खेलने हैं.