'खत्म, टाटा, बाय-बाय', रोहित शर्मा का टेस्ट करियर हुआ समाप्त! मेलबर्न में खेल चुके हैं आखिरी मैच

रोहित का खराब फॉर्म उनके करियर के लिए खतरा बन गया है. उनका टेस्ट करियर समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है और रोहित ने मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल लिया है.

Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है. रोहित अब भारत के लिए सफेद जर्सी में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले है. बता दें कि शर्मा के साथ बहुत बड़ा खेली हुआ है और उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किए जाने की तैयारी हो चुकी है.

रोहित का फॉर्म पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है और उनकी कप्तानी में भारत को लगातार झेलनी पड़ रही है. इसी वजह से अब उन्हें सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से ड्रॉप किया जा सकता है.

क्या रोहित शर्मा ने मेलबर्न में खेल लिया है अपना आखिरी मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच MCG में खेला गया था. इस मैच में रोहित पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 9 रन बना सके थे. उनके खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि 38 वर्षीय बल्लेबाज को अंतिम ग्यारह से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. रोहित इस सीरीज में अब 5 पारियों में मात्र 31 रन बना सके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 10 रन रहा है और भारत की हार का ये एक प्रमुख कारण है. 

ऐसे में उनकी खराब बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है. भारत हिटमैन की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. यही कारण है कि शर्मा को अंतिम मैच से बाहर किया जा सकता है और ऐसा लग रहा है कि वे आगे कभी भी भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.

गौतम गंभीर ने भी दिया संकेत

दरअसल, रोहित को ड्रॉप किए जाने को लेकर उस समय से अटकलें और भी तेज हो गई, जब भारत के मुख्य कोच का एक बयान सामने आया. गंभीर से जब पांचवें टेस्ट मैच में रोहित को खिलाने को लेकर सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि प्लेइंग इलेवेन का फैसला मैच की सुबह लिया जाएगा. गौतम के इस बयान के बाद से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि भारतीय कप्तान को ड्रॉप किया जा सकता है.