menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा ने शतक ठोकने के साथ ही तोड़ डाला टीम इंडिया की 'दीवार' का रिकॉर्ड, सचिन-कोहली के साथ स्पेशल क्लब में शामिल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ दिया. इस जबरदस्त शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ROHIT SHARMA ODI 32
Courtesy: X

Rohit sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ दिया. रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संघर्ष करने वाले हिटमैन ने इस मैच में अपने अनुभव और क्लास का प्रदर्शन किया.

इस जबरदस्त शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. यह रोहित का तीनों प्रारूपों में 49वां अंतरराष्ट्रीय शतक था, जिससे वे भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इस सूची में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

  1.  सचिन तेंदुलकर – 100 शतक (664 मैच)
  2.  विराट कोहली – 81 शतक (543 मैच)
  3.  रोहित शर्मा – 49 शतक (493 मैच)
  4.  राहुल द्रविड़ – 48 शतक (509 मैच)
  5.  वीरेंद्र सहवाग – 38 शतक (374 मैच)

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में भी पहुंचे आगे
रोहित ने वनडे क्रिकेट में भी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। द्रविड़ ने 344 मैचों में 10889 रन बनाए थे, जबकि रोहित अब उनसे आगे निकल चुके हैं।

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  1. सचिन तेंदुलकर – 18426 रन (463 मैच)
  2. विराट कोहली – 13911 रन (296 मैच)
  3.  सौरव गांगुली – 11363 रन (311 मैच)
  4.  रोहित शर्मा – 10987 रन (267 मैच)
  5.  राहुल द्रविड़ – 10889 रन (344 मैच)