रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई के साथ जुड़े रोहित शर्मा, हिटमैन ने नेट्स में बहाया पसीना, देखें Video
Rohit Sharma: रोहित को नेट्स में पसीना बहाते हुए देखा गया. इस वीडियों में देखा जा सकता है कि रोहित लाल गेंद के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अजिंक्य रहाणे भी नजर आ रहे हैं और रोहित अभ्यास कर रहे हैं.
Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित ने खराब फॉर्म से बाहर निकलने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. हालांकि, वे इससे पहले ही अभ्यास के लिए टीम के साथ जुड़ चुके हैं और नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए. बता दें कि रोहित रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे या नही इसको लेकर कोई भी फैसला नही लिया गया है.
हालांकि, रोहित का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि शर्मा को पिछले कुछ समय से भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, रोहित बल्ले के साथ बुरी तरह से फेल रहे हैं और उनकी कप्तानी में भी भारत को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब हिटमैन ने वापसी का मन बना लिया है.
रोहित शर्मा ने शुरू किया अभ्यास
अगर रोहित की बात करें तो वे टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप साबित हुए हैं. भारतीय कप्तान की फॉर्म ऐसी खराब थी, कि उन्हें खुद को आखिरी मैच से खुद को ड्रॉप करना पड़ा था. ऐसे में अब रोहित ने अभ्यास शुरू कर दिया है और उनका वीडियो सामने आया है. दरअसल, स्टार स्पोर्टस पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित को नेट्स में पसीना बहाते हुए देखा गया. इस वीडियों में देखा जा सकता है कि रोहित लाल गेंद के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अजिंक्य रहाणे भी नजर आ रहे हैं और रोहित अभ्यास कर रहे हैं. बता दें कि 23 जनवरी से शुरू होने वाले मैच के लिए इस अभ्यास सत्र का आयोजन किया जा रहा है और रोहित ने भी इसमें हिस्सा लिया है.
ऑस्ट्रेलिया में रोहित का खराब प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदरर्शन देखने को मिला था. रोहित ने 5 पारियों में खेलते हुए 32 रन बनाए थे, जो भारत की हार का मुख्य कारण था. ऐसे में रोहित का फॉर्म में वापस आना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है.
Also Read
- AUS W vs ENG W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले को जीत कर वूमेन एशेज को किया अपने नाम
- चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, तेंदुलकर का नाम भी शामिल
- AUS W vs ENG W 2nd ODI: इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, 180 रनों पर हुई ऑलऑउट