रोहित, गिल से लेकर पंत तक, रणजी ट्रॉफी में एक्शन में दिखाई देंगे भारत के 5 दिग्गज खिलाड़ी

Rohit Sharma in Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. वे 10 सालों बाद इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे और इससे पहले 2015 में नजर आए थे.

X

Rohit Sharma in Ranji Trophy 2024-25: भारत के दिग्गज खिलाड़ी टीम के लिए पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रन बनाने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए थे. इसी कड़ी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल था. रोहित इस दौरे पर 5 पारियों में मात्र 32 रन बना सके थे और इसके बाद सभी प्लेयर्स के रणजी ट्रॉफी में खेलने को कहा गया था.

ऐसे में खराब फॉर्म को देखते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. रोहित 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शुरू होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. उनके अलावा 4 और खिलाड़ी हैं, जो इसी दिन एक्शन में दिखाई देने वाले हैं.

रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे 5 दिग्गज खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड 23 जनवरी से शुरू होने वाला है और इसी राउंड में रोहित खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. रोहित जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैदान में उतरने वाले हैं और वे 10 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. उनके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी पंजाब के लिए इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.

तो वहीं दिल्ली के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आने वाले हैं. तो वहीं यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के लिए खेलने वाले हैं, जहां पर वे रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इन चार खिलाड़ियों के अलावा रविंद्र जडेजा भी सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 

10 साल बाद रणजी में उतरेंगे रोहित 

रोहित इससे पहले साल 2015 में रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिए थे. ऐसे में अब रोहित 10 सालों बाद पहली बार मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसके अलावा रोहित 6 सालों बाद कोई घरेलू मैच खेलते हुए दिए थे, जब वे 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आए थे.