menu-icon
India Daily

रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे रोहित शर्मा, 10 साल बाद मुंबई की टीम में करेंगे वापसी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर अब तक अपनी उपलब्धता को नही बताया है. हालांकि, वे 14 जनवरी को मुंबई के साथ जुड़ जाएंगें, जहां पर टीम के साथ अभ्यास करते हुए नजर आने वाले हैं.

Rohit Sharma
Courtesy: X

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछला कुछ समय उम्मीद के मुताबिक नही गुजरा है. वे पिछले कुछ महीने में टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं और इसी वजह से रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर बातें चल रही थी. अब इसी कड़ी में खुद कप्तान रोहित ने इसको लेकर दिलचस्पी दिखाई है और वे मुंबई की टीम के साथ जुड़ने वाले हैं.

बता दें कि रोहित ने 10 सालों तक कोई भी रणजी ट्रॉफी का मैच नही खेला है. हालांकि, वे अब वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रोहित को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. तो वहीं सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने भी सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने की बात कही थी.

मुंबई के साथ जुड़ेंगे रोहित शर्मा

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर अब तक अपनी उपलब्धता को नही बताया है. हालांकि, वे 14 जनवरी को मुंबई के साथ जुड़ जाएंगें, जहां पर टीम के साथ अभ्यास करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि रोहित ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के अपनी ट्रनिंग भी शुरू कर दी है.

रोहित ने आखिरी बार साल 2015 में मुंबई के लिए कोई रणजी ट्रॉफी में मैच खेला था. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वे 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नही. हालांकि, अभ्यास के लिए वे टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. तो वहीं इसके अलावा वे 2018 में आखिरी बार घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दिए थे, जब वे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे.

गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट खेलने पर दिया था जोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद गंभीर का मानना था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. सभी को अगर वे उपलब्ध हैं तो वे लाल गेंद की क्रिकेट में खेलना चाहिए.