Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ रोहित ने भारत को एक साल के भीतर ही दो आईसीसी ट्रॉफी दिला दी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और सभी 5 मुकाबले जीते. भारत के लिए सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मेन इन ब्लू ने इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
रोहित का बल्ला इस टूर्नामेंट में नहीं चला था लेकिन पाइनल में 76 रन बनाकर वे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. इसी के साथ भारत को जीत दिलाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए और इस दौरान फैंस को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दिए और इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके फैंस का तांता लगा हुआ है और सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए हैं. इस वीडियो में रोहित को अपनी कार में बैठते हुए देखा जा सकता है और इसके बाद वे अपने घर के लिए रवाना हो जाते हैं.
रोहित ने फाइनल में भारत के लिए बेहतरीन पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. रोहित की तेज तर्रार शुरुआत की वजह से ही भारत ने इस मुकाबले को अपने नाम किया. हिटमैन ने फाइनल में 83 गेंदों पर 76 रन बनाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले थे.
बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है और रोहित अब आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. शर्मा भले ही मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं लेकिन वे टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे. मुंबई अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देगी और इसमें रोहित भी नजर आने वाले हैं.