Rohit Sharma, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भले ही पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सफेद गेंद की क्रिकेट में वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में अब फैंस को उम्मीद होगी कि वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में अपनी पुरानी लय में वापस लौटें.
रोहित के निशाने पर अब एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिससे भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग भी पीछे छूटने वाले हैं. रोहित के पास विराट कोहली के खास क्लब में शामिल होने का बेहतरीन मौका होगा. हालांकि, उन्हें अगर पहले मैच में ही ये कारनामा करना है, तो एक बड़ी शतकीय पारी खेलनी होगी.
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी से खेला जाना है. ऐसे में इस मुकाबले में रोहित के पास एक वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने का बेहतरीन मौका होगा. अगर हिटमैन पहले मुकाबले में 134 रन बना लेते हैं, तो वे वनडे क्रिकेट में अपने 11,000 रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वे इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
यही नहीं अगर वे ये कारनामा अगली 19 पारियों में भी करते हैं, तो वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. कोहली ने 222 मुकाबलों में ये कारनामा किया है और इस लिस्ट में फिलहाल तेंदुलकर 276 मैचों में ये कारनामा करने के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. तो वहीं तीसरे नंबर पर 286 पारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है.
अगर रोहित के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 265 मैचों की 257 पारियों में 49.17 की औसत के साथ 10,866 रन बनाए हैं. इ, दौरान उनके बल्ले से 31 शतक और 57 अर्धशतक निकले हैं. ऐसे में रोहित के पास अगली 19 पारियां हैं कि वे इस महारिकॉर्ड को अपने नाम कर सकें.