menu-icon
India Daily

Rishabh Pant की इस चाल ने भारत को बनाया था चैंपियन, रोहित ने खोला Final जीतने का राज

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत से जुड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे पंत की सूझबूझ ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत दिलाने में मदद की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit Sharma
Courtesy: Twitter

Rohit Sharma: टी20 विश्व कप 2024 में सूर्यकुमार यादव का कैच कोई भूल नहीं सकता, उन्होंने बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का एक अद्भुत कैच लपका था, जिसकी वजह से टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रही थी, उस गेंद पर लगा था कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने छक्का जड़ दिया, गेंद बाउंड्री के पार जा रही थी, तभी सूर्या चीते की रफ्तार से दौड़ते हुए आए और गेंद को बाउंड्री पर उछालकर दूसरी बार में कैच लिया, यह फाइनल का टर्निंग प्वाइंट रहा और टीम इंडिया चैंपियन बनी, लेकिन अब रोहित शर्मा ने फाइनल में मिली जीत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि कैसे ऋषभ पंत की एक चाल ने साउथ अफ्रीकी बैटर्स को परेशान किया और भारत चैंपियन बना.



'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में रोहित ने खुलासा करते हुए बताया कि फाइनल में मिली जीत में ऋषभ पंत की एक चाल काम आई. रोहित शर्मा के अनुसार, जब साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी, तब एक छोटा ब्रेक मिला. इस दौरान पंत ने खेल को धीमा करने के लिए अपने घुटने पर टेप लगवा लिया, जिससे बैटर्स की लय टूट ई. इसी सूझबूझ ने मैच का रुख पलटा और भारत की तरह उसे मोड़ दिया.

पंत की वजह से भटक गया था क्लासेन का ध्यान

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि  पंत की चतुराई ने खेल को धीमा किया और इससे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, जो अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे, का ध्यान भटक गया. रोहित ने यह बताया कि पंत की चालाकी के अलावा बुमराह, पांड्या की गेंदबाजी के कारण भारत ने मुकाबले में कमबैक किया था.

भारत का फाइनल में कमाल का कमबैक

बता दें कि 29 जून 2024 को भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देकर दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीता था. उस मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया हार रही है, क्योंकि 24 गेंदों में सिर्फ 26 रन चाहिए थे, लेकिन इसके बाद स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने बढ़िया बॉलिंग की और भारत ने 7 रन से मैच जीता.



मैच में क्या-क्या हुआ था?

खिताबी मुकाबले में भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 177 रन किए थे, 178 रनों के टारगेट के जवाब में अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. आखिरी 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, यहां से भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और देश को 17 साल बाद दूसरा टी20 विश्व कप जिताया. यह वही वक्त था जब पूरे 13 साल बाद भारत ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म किया था.

कहां हैं रोहित शर्मा?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों रेस्ट पर हैं. वो अबू-धाबी में छुट्टियां मना रहे हैं. हाल में उनकी कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी.