menu-icon
India Daily

भारत ने कैसे जीते लगातार दो ICC इवेंट, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया खुलासा

Rohit Sharma Interview: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने भारत के लगातार दो आईसीसी इवेंट जीतने को लेकर टीम की सोच का खुलासा किया है. रोहित का मानना है कि टीम ने हार से सीख लिया और उस पर काम किया और यही वजह है कि टीम ने आईसीसी इवेंट के 24 में 23 मुकाबले जीते हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नए आयाम तक पहुँचाया है. पिछले दो ICC इवेंट्स में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो ICC खिताब जीते. रोहित की कप्तानी में टीम ने अपनी ताकत दिखाते हुए 24 मैचों में से सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया. रोहित ने अपनी सफलता का राज खुलासा करते हुए बताया कि कैसे टीम ने कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलकर जीत हासिल की.

भारत ने 2023 में ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद, 2024 में T20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज और यूएसए में 8 लगातार मैचों में जीत हासिल की. इसके बाद टीम ने 2024 में दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भी सभी 5 मुकाबले जीतते हुए खिताब पर कब्जा किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में यह एक ऐतिहासिक जीत थी, जिससे वह केवल दूसरे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने एक से ज्यादा ICC ट्रॉफियां जीती हैं. 

कैसे बदला टीम का मानसिकता और रणनीति

रोहित ने मुंबई को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, "2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में हम सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन फाइनल में नहीं जा पाए. इसके बाद हमने खिलाड़ियों से यह स्पष्ट कर दिया कि हमें आगे कैसे खेलना है. हमने उन्हें यह बताया कि हम उनसे किस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. हमने इस बात पर जोर दिया कि टीम को बिना डर और दबाव के खेलना चाहिए ताकि हर खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से खेल सके. हालांकि हमने कुछ सीरीज में हार का सामना किया लेकिन हम घबराए नहीं और अपनी मानसिकता पर कायम रहे."

टीम की कमियों पर हमने किया काम: रोहित

रोहित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "टीम को तैयार करते वक्त हम हमेशा यह देखते थे कि पिछली सीरीज या टूर्नामेंट में कहां चूक हुई और फिर उस पर काम करते थे. टीम के प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जो हमने पिछले तीन ICC टूर्नामेंट्स में हासिल किया, वह काबिले तारीफ है. अगर भारत ने इन 24 मैचों में से वह एक मैच भी जीत लिया होता तो हम पूरी तरह से अजेय होते. तीन ICC टूर्नामेंट्स में केवल एक हार के साथ 23 जीत हासिल करना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. हालांकि रास्ता आसान नहीं था और टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे.