रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में नजर आएंगे, रहाणे के अंडर खेलेंगे, ये धांसू ओपनर भी आएगा नजर
रोहित शर्मा की टेस्ट मैच में फॉर्म काफी खराब रही है. उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में टीम से बाहर किया गया था. इसके बाद उनके संन्यास की अटकलें लगाई गई थीं, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया.
टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 10 साल बाद देश के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा ने आखिरी बार साल 2015 में रणजी मुकाबला खेला था. उनका नाम मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में है जो जम्मू कश्मीर के साथ मुकाबले के लिए घोषित की गई है. 23 जनवरी से जम्मू कश्मीर के साथ मुंबई अपना मुकाबला खेलेगी.
भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी मुंबई टीम में शामिल किया है. ये दोनों अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की तरफ से खेलेंगे. ये मुकाबला मुंबई के एमसीए-बीकेसी ग्राउंड पर होना है. रोहित पिता बनने की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. इसके बाद खेले गए टेस्ट मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा था. उन्होंने तीन टेस्ट मैच में सिर्फ 31 रन बनाए. आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. इसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में छाई थी.
रोहित लेंगे संन्यास!
रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं. बीसीसीआई ने पिछले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की समीक्षा की. लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. इससे पहले दो बार टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेल चुकी है. हालांकि वो खिताब नहीं जीत पाई.
बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को सुनाया फरमान
बोर्ड ने कहा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी भारतीय़ खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेटों में हिस्सा लेना अनिवार्य है. उन्हें छूट तभी मिलेगी जब वो टीम इंडिया की तरफ से खेल रहे हों. मुंबई में की टीम में इस समय 6 खिलाड़ियों को शामिल किया है जो टीम इंडिया की तरफ से खेल चुके हैं. इसमें रोहित-जायसवाल के अलावा रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे और शार्दुल ठाकुर हैं. पृथ्वी शॉ की टीम में जगह नहीं मिली है. सरफराज खान को चोट वजह से टीम से बाहर हैं.
मुंबई खेल चुकी है पांच मैच
मुंबई ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में पांच मैच खेले हैं. इनमें से उन्हें तीन में जीत और एक में हार मिली है. इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा है. मौजूदा समय में एलीट ग्रुप ए में तालिका में टॉप पर रहने वाली बड़ौदा और दूसरे स्थान पर रहने वाली जम्मू और कश्मीर के बाद मुंबई तीसरे स्थान पर है.