menu-icon
India Daily

मालदीव्स से छुट्टियां मनाकर लौटे रोहित शर्मा, एयरपोर्ट पर पपराजी से भिड़े-Video

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर चर्चा तेज हो गई है. यह घटना तब हुई जब भारत क्रिकेट टीम ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, और इसके बाद वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव्स गए थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

भारत के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद छुट्टियां मनाने परिवार के साथ मालदीव्स गए थे. अब वह मालदीव्स से मुंबई लौट आए हैं. अब एयरपोर्ट पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है. रोहित पपारजी पर गुस्सा करते नजर आए.   

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर चर्चा तेज हो गई है. यह घटना तब हुई जब भारत क्रिकेट टीम ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, और इसके बाद वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव्स गए थे.

मालदीव्स ट्रिप पर गए थे रोहित

रोहित शर्मा ने अपने मालदीव्स ट्रिप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिसमें वो अपने परिवार के साथ समुंदर किनारे खुशहाल पल बिता रहे थे. उनकी यह छुट्टियां फैंस के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनीं, और सभी ने उनकी तस्वीरों और वीडियो को खूब पसंद किया. लेकिन जब भारत वापस लौटा और एयरपोर्ट पर पपराजी ने उनका पीछा किया, तो रोहित शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा. 

एयरपोर्ट पर पपराजी ने उनसे कुछ सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान रोहित शर्मा ने रिपोर्टर्स से बेहद नकारात्मक तरीके से बात की. अब आईपीएल की बारी है. इस बीच, रोहित शर्मा के फैंस उनकी उपलब्धियों और कप्तानी की सराहना कर रहे हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी IPL सीज़न में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहेगा.