menu-icon
India Daily

IND vs SA Cape Town Test: जीत के बाद रोहित शर्मा ने पिच को लेकर उठाए सवाल, ICC से कर दी ये डिमांड

IND vs SA Cape Town Test: केप टाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला गया. मैच की जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
rohit sharma

हाइलाइट्स

  • विश्व कप को लेकर उठे थे सवाल
  • कप्तान ने की टीम की तारीफ
  • ऐसा रहा मैच का हाल

IND vs SA Cape Town Test: केप टाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला गया. इस टेस्ट मैच इतिहास का सबसे छोटा मैच साबित हुआ. इस टेस्ट मैच में महज 642 गेंद फेंकी गई, यानी कुल 107 ओवर का ही खेल हुआ.

विश्व कप को लेकर उठे थे सवाल

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिच को लेकर नाखुश दिखे. रोहित ने कहा कि केप टाउन की यह पिच टेस्ट के लिए आदर्श नहीं थी. भारतीय पिचों की आलोचना होती रहती है. भारत के टर्निंग ट्रैक की लेकर बात होती है. इसलिए मैं यह बात कह रहा हूं. यहां तक कि विश्व कप के फाइनल मैच की पिच को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए थे. आईसीसी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए.

रोहित ने आगे ये भी कहा कि विश्व कप फाइनल की पिच को औसत से भी कम रेटिंग दी गई. जबकि उस मैच में एक खिलाड़ी ने शतक भी बनाया. रोहित ने यह जवाब तमाम इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर दिया. उन सभी खिलाड़ियों ने विश्व कप फाइनल के लिए पिच को औसत से भी कम रेटिंग दी थी. इसके साथ ही भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को लेकर भी इस बात चर्चा होती है.

कप्तान ने की टीम की तारीफ 

इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'टीम ने पहले टेस्ट मैच में जो गलती की उससे हमने सीख ली. खासकर गेंदबाजी में वापही की और हमने कुछ प्लानिंग की जिसका फायदा और इनाम खिलाड़ियों को मिला. हमारी बल्लेबाजी अच्छी चल रही थी लेकिन आखिरी छह विकेट जैसे गिरे वो देखकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा.'

ऐसा रहा मैच का हाल

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में महज 55 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके बाद भारतीय टीम खेलने उतरी और पूरी टीम 153 रन ही बना सकी. पहले ही दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी खेलने उतरी और 62 रनों पर 3 विकेट गवां दिए. यानी पहले दिन ही कुल 23 विकेट गिर गए. जिसके बाद बचा हुआ मैच दूसरे दिन के दूसरे सेशन में खत्म हुआ. 

साउथ अफ्रीका - पहली पारी - 55, दूसरी पारी -176
भारत - पहली पारी - 153, दूसरी पारी - 80/3