menu-icon
India Daily

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया कंबाइंड टीम से रोहित शर्मा बाहर, माइकल क्लार्क ने इन प्लेयर्स को दी जगह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट एकादश का खुलासा किया है. क्लार्क ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन को चुना है. दोनों ही टेस्ट स्तर पर आक्रामक और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं और उनके नाम तिहरा शतक भी है. इस टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 India-Australia combined team
Courtesy: Social Media

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खेल शानदार चल रहा है और सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है. बाकी के बचे मैचों में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगा. पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच कई बार कड़ी टक्कर देखने को मिली है और क्रिकेट की के फीवर सिर चढ़कर बोलता है. इसलिए, दोनों देशों की संयुक्त एकादश चुनना हमेशा एक मुश्किल काम रहा है और पिछले कुछ सालों में कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना हाथ आजमाया है और दिलचस्प एकादश चुनी है. 

अब 2015 विश्व कप में खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट एकादश का खुलासा किया है. क्लार्क ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन को चुना है. दोनों ही टेस्ट स्तर पर आक्रामक और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं और उनके नाम तिहरा शतक भी है. तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जो दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और अपने समय के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. 

राहुल द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण की भारतीय तिकड़ी के लिए कोई जगह नहीं

नंबर 4 पर कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर हैं, जबकि नंबर पांच और नंबर छह पर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे आधुनिक समय के महान खिलाड़ी हैं. दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा के लिए कोई जगह नहीं है और यह सही भी है, क्योंकि वह टेस्ट प्रारूप में अपनी योग्यता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों को भी इस एकादश में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए एडम गिलक्रिस्ट और भारतीय परिस्थितियों के लिए एमएस धोनी को चुना है.

गेंदबाजी समूह में केवल एक भारतीय है और वह जसप्रीत बुमराह है. अश्विन, कुंबले जैसा कोई भारतीय स्पिनर नहीं है, जबकि उन्होंने महान शेन वॉर्न को शामिल किया है. जसप्रीत बुमराह के साथ दो तेज गेंदबाज रयान हैरिस और ग्लेन मैकग्राथ हैं, जबकि मिशेल जॉनसन और जहीर खान परिस्थितियों के अनुसार 12वें खिलाड़ी हैं. 

टेस्ट क्रिकेट के लिए माइकल क्लार्क की संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया एकादश

वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया में)/धोनी, शेन वॉर्न, रियान हैरिस, जसप्रीत बुमराह, ग्लेन मैक्ग्रा.