रोहित शर्मा ने दोहराई अपनी पुरानी गलती, तूफानी शुरूआत के बाद गेंदबाज को गिफ्ट में दिया अपना विकेट

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जम्मू-कशमीर के खिलाफ खेले जा रहे मैच की दूसरी पारी में भी नहीं चला है. रोहित ने इस इनिंग में 35 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली औऱ इसी के साथ अब उनके करियर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

X

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में 10 सालों बाद वापसी की थी. इसके बाद पहली पारी में वे 3 रन बनाकर ऑउट हो गए थे. ऐसेै में फैंस को उम्मीद थी कि रोहित दूसरी पारी में बड़ी इनिंग खेलकर अपनी वापसी का ऐलान करेंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और दूसरी पारी में भी वे अच्छी शुरूआत मिलने के बाद 28 रन बनाकर ऑउट हो गए.

रोहित की वापसी को लेकर फैंस में भी काफी उम्मीद थी कि लेरिन हिटमैन ने सभी को निराश किया और वे दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके. रोहित ने इस इनिंग में अच्छी शुरूआत की लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. ऐसे में इसी के साथ उनके करियर को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं. खासकर टेस्ट फॉर्मेट में उनका भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है.

अच्छी शुरूआत के बाद ऑउट हुए रोहित शर्मा

पहली पारी में रोहित ने 19 गेंदों पर मात्र 3 रनों की पारी खेली थी और वे डिफेंसिव मोड में नजर आए थे. हालांकि, दूसरी पारी में रोहित ने आक्रामक रवैया अपनाया और उन्होंने मैदान पर छक्के और चौकों की बरसात कर दी. हालांकि, वे अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सके और 28 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.

शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार शुरूआत करते हुए 35 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. उनकी पारी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि वे शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं और बड़ी पारी खेल सकते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और हिटमैन की ये पारी 28 रनों पर समाप्त हो गई.

क्या समाप्त होने वाला है रोहित शर्मा का करियर

रोहित के दूसरी पारी में 28 रनों पर ऑउट होने के बाद अब उनके करियर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. रोहित के बल्ले से लगातार टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं निकले रहे हैं और ऐसे में उनका टेस्ट करियर खतरे में पड़ गया है. भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है और इस टीम में रोहित की जगह बननी अब मुश्किल दिखाई दे रही है.