menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा ने बनाया एक और रिकॉर्ड, दिग्गज बल्लेबाज को पीछे छोड़ बन गए नंबर वन 

Rohit Sharma: टी 20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में छटी टीम के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्वेड के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडी के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने पांच टीमों के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाए थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. इस दौरान भारत के ओपनर बल्लेबाज हिटमैन शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा ने अपनी छोटी पारी के दौरान ही यह रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है. विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित ने क्रिस गेल के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. इस दौरान ओपनिंग करने आई रोहित और विराट की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी. आक्रामक होते रोहित शर्मा फिर से बड़ा हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि 23 रनों की छोटी पारी में उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जरूर बना लिया.

क्रिस गेल का तोड़ा रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. इस छक्के के साथ ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ 50 छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.  रोहित शर्मा अभी तक 6 टीमों के खिलाफ 50 छक्के लगा चुके हैं. वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 50 छक्के लगा चुके लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है. क्रिस ने 5 अलग-अलग टीमों के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. 

सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 50 या उससे अधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी

  • रोहित शर्मा- 6 टीम
  • क्रिस गेल- 5 टीम
  • शाहिद आफरीदी - 3 टीम
  • एमएस धोनी - 3 टीम
  • ब्रेंडन मैकुलम - 3 टीम 

हार्दिक और दुबे का कमाल 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 20 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद 196 रन बनाए. पारी के अंतिम ओवरों में हार्दिक और दुबे की जोड़ी ने कमाल दिखाया.भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी हार्दिक पांड्या ने खेली. इससे पहले कोहली और रोहित की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने के बाद अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे.