Rohit Sharma on Indian Future Cricket Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. उनके ड्रॉप होने की खबरों के बीच उन्होंने साफ किया कि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे इसलिए टीम हित को देखते हुए खुद को प्लेइंग 11 से बाहर रखा. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान अभी रेडी नहीं हुआ है. कप्तानी कमानी पड़ती है. ऐसे ही किसी को नहीं दी जा सकती.
रोहित शर्मा ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनना एक बड़ा सम्मान है, लेकिन इसे अर्जित करना होता है. उन्होंने कहा, "कोई भी कप्तान को प्लेट में सजा के नहीं देता. इस स्थान को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. हम सब ने इसे अपनी मेहनत से प्राप्त किया है." उन्होंने धोनी और कोहली का उदाहरण देते हुए यह साफ किया कि किसी भी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सिर्फ ऐसा ही नहीं मिल जाती, बल्कि इसे गंभीरता से निभाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है.
.@ImRo45 Not Done Yet! 🏏💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
📹 EXCLUSIVE: “This isn’t retirement; it’s about form. Life changes every second, and I’m hopeful this will too.” – Rohit Sharma opens up in an exclusive chat, sharing his unwavering passion for the game and the road ahead. 🌟
Watch his full interview… pic.twitter.com/avOeWPCuUd
रोहित ने इस बात पर भी जोर दिया कि जो युवा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का सपना देख रहे हैं, उन्हें पहले क्रिकेट के महत्व को समझना चाहिए. उन्होंने कहा, "कई युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे पहले क्रिकेट के महत्व को समझें. उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने से पहले उन्हें कड़ी मेहनत करके खुद को साबित करना होगा." रोहित के अनुसार, अगली पीढ़ी को यह जिम्मेदारी तब मिलेगी, जब वे इसे अर्जित करेंगे और भारतीय क्रिकेट के इतिहास और इसकी चुनौतियों को समझेंगे.
रोहित शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई विचार नहीं कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेलने से मना किया था, लेकिन उन्होंने इसे अपनी खराब फॉर्म से जोड़ा. रोहित ने कहा, "मैंने यह फैसला अपनी फॉर्म को देखकर लिया था. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मेरा कोई इरादा नहीं है." उन्होंने यह भी कहा कि जब वह कप्तानी करते हैं, तो वह केवल वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करते हैं और भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचते.