रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट प्लान का किया खुलासा, जानें क्या है अगला लक्ष्य?
Rohit Sharma not retiring from ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद अपनी संन्यास की खबरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले.
Rohit Sharma not retiring from ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट प्लान को लेकर खुलासा किया. चैंपियंस ट्रॉफी उठाने के बाद उन्होंने साफ कर दिया कि वह रिटायर होंगे या नहीं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह ODI क्रिकेट से संन्यास लेने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं.
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं ODI क्रिकेट से संन्यास लेने की कोई योजना नहीं बना रहा हूं. बस मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कोई इस बारे अफवाहें न फैलें. जो हो रहा है, वही चलता रहेगा."
भारत को मिली शानदार जीत
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर रोहित शर्मा ने कहा कि यह भारतीय टीम के लिए एक शानदार उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि भारत ने इस टूर्नामेंट में बिना किसी हार के ट्रॉफई जीतने में कामयाब रहा. कप्तान रोहित ने कहा, "यह टीम की बड़ी उपलब्धि है कि हम दोनों ICC टूर्नामेंट्स (2024 T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में बिना हारे हम जीत हासिल करने में सफल रहे."
रोहित ने खुद अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, "अगर मुझे शुरुआत में आक्रमक खेलने का मौका मिलता है, तो मैं इसका फायदा उठाने की कोशिश करता हूं, क्योंकि हमारे पास इतनी गहरी बल्लेबाजी है कि अगर मैं असफल हो जाता हूं तो भी कोई बात नहीं."
KL राहुल की तारीफ में पढ़े कसीदे
रोहित शर्मा ने KL राहुल की जमकर तारीफ की. राहुल ने मुश्किल स्थिति के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. राहुल ने 33 गेंदों पर 34 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रोहित ने राहुल की मानसिक मजबूती की तारीफ करते हुए कहा, "वह कभी भी दबाव में नहीं आते. यही कारण है कि हमने उन्हें मिडिल ऑर्डर में रखा, ताकि वह दबाव में भी मैच खत्म कर सकें."
रोहित ने की स्पिनरों की तारीफ
भारत की स्पिन बॉलिंग पर रोहित ने भी जोर दिया और कहा कि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विशेष रूप से वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की, जिन्होंने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की. रोहित ने कहा, "हम जानते हैं कि हमारे स्पिनरों के पास विशेष ताकत है और हम उसका उपयोग करने में सफल रहे. वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया और हमारी रणनीति को सही दिशा दी."