Rohit Sharma के टक्कर में वनडे मैचों में कोई नहीं, पिछले 10 सालों में से 7बार किया कारनामा
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही रोहित को लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए भी जाना जाता है.
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही रोहित को लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए भी जाना जाता है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित साल 2023 के वनडे में कुल 67 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया है. वहीं पिछले दिनों हुए विश्व कप में रोहित ने रिकॉर्ड 31 छक्के लगाए. ये किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक विश्व कप में लगाया गया सर्वाधिक छक्का है.
साल 2013 से 2018 तक लगाए सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा ने साल 2013 से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. वो तब से लेकर साल 2023 के दौरान पिछले 10 सालों में से 7 बार रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्का लगाया. वनडे मैचों में साल 2013 में रोहित ने सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए, 2014 में 22 छक्के, साल 2015 में 23 छक्के, 2016 में 19 छक्के इसके बाद रोहित शर्मा ने 2017 और 2018 में क्रमश: 46 और 39 छक्के लगाए.
साल 2023 में लगाए 67 छक्के
वहीं साल 2020 में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए उन्होंने वनडे फॉर्मेट में कुल 16 छक्के लगाए. साल 2021 में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाए. वहीं साल 2022 में ईशान किशन ने सर्वाधिक 18 छक्के लगाए. वहीं साल 2023 एक बार फिर हिटमैन रोहित शर्मा के नाम रहा. रोहिन ने साल 2023 में कुल 67 छक्के लगाए.