आज भारत चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला खेलेगा. टीम इंडिया के सामने बांग्लादेशी शेर होंगे. दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा. दोपहर 2 बजे टॉस होगा और 2:30 से मैच की शुरुआत होगी. चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान ने हिंदुस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए एक वीडियो संदेष जारी किया है. इसे आप कविता के रूप में देख सकते हैं. या यूं कहें कि उन्हें 140 करोड़ भारतीयों के लिए कविता लिखा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट से पहले भारतीय फैंस के लिए एक दिल छू लेने वाली कविता लिखी है. इस कविता में उन्होंने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम की सफलता का जिक्र किया और अब वह फैंस को और भी खास तोहफा देने की चाह रखते हैं, यानी चैम्पियंस ट्रॉफी को जीतकर.
BCCI द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कहते हैं, "बारबाडोस से लेकर भारत तक – हमें चैम्पियन की तरह महसूस कराया गया, और सच में हम चैम्पियन की तरह महसूस कर रहे थे. मैं यकीन करता हूं, आप भी हमारे साथ चैम्पियन जैसा महसूस कर रहे थे. अब, कुछ महीनों बाद, हम फिर से चैम्पियन बनने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतर रहे हैं. हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, अब समय है मैदान में उतारने का, टीम के लिए, आप फैंस के लिए – और उस देश के लिए. तो, चलिए इसे फिर से करते हैं, आप और हम – चलिए एक साथ चैम्पियन बनते हैं.
𝘿𝙚𝙖𝙧 #𝙏𝙚𝙖𝙢𝙄𝙣𝙙𝙞𝙖 𝙁𝙖𝙣𝙨,
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
"Let's be 𝘾𝙃𝘼𝙈𝙋𝙄𝙊𝙉𝙎 together" - Rohit Sharma
WATCH 🎥🔽 #ChampionsTrophy | @ImRo45
टीम इंडिया ने 2024 में बारबाडोस में हुए टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करके ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था. यह भारत की 12 साल बाद पहली ICC ट्रॉफी थी. इससे पहले भारत ने 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. रोहित शर्मा ने इस जीत को याद करते हुए कहा कि जब टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराया, तब फैंस खुद को चैम्पियन महसूस कर रहे थे.