menu-icon
India Daily

दुबई के प्रिंस से मिले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया की खास जर्सी हिटमैन ने की भेंट

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई के प्रिंस से मुलाकात की है और उन्होंने भारत की खास जर्सी भेंट की है. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाई थी. इसके बाद अब उनका यूएई के प्रिंस के साथ एक तस्वीर सामने आई है, जहां पर हिटमैन ने उनको भारत की जर्सी भेंट की है. बता दें कि रोहित ने भारत के लिए लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीती है और अब वे दुबई के प्रिंस के साथ दिखाई दिए हैं.

हिटमैन फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं लेकिन पिछला एक साल उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा है. पहले वे 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीते और फिर घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी 3-1 से हार झेलनी पड़ी और उनके बल्ले से रन नही निकले थे. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय कप्तान ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

रोहित शर्मा ने दुबई के प्रिंस को भेंट की जर्सी

रोहित की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे यूएई के प्रिंस शेख हमदान मोहम्मद अल के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि शर्मा मोहम्मद अल को भारत की जर्सी भेंट कर रहे हैं, जिस पर दुबई लिखा हुआ है. फिलहाल ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई थी लेकिन भारत ने वहां पर जाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में मेन इन ब्लू ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में अब दुबई में फाइनल जीतने के बाद भारतीय कप्तान दुबई के प्रिंस को जर्सी देखते हुए दिखाई दे रहे हैं.

IPL 2025 में रोहित शर्मा का फ्लॉप शो

आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का फ्लॉप शो देखने को मिला है. वे अब तक इस सीजन बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. रोहित ने 4 मैच खेलते हुए 9.5 की बेहद खराब औसत के साथ मात्र 38 रन बनाए हैं.