menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा फिर से टॉस हार गए, बन जाएगा अनचाहा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर बन रहे मजेदार मीम्स

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार सबसे अधिक बार टॉस हारने का रिकार्ड ब्रायन लारा के नाम है. वे 12 बार टॉस हारे हैं. यह सिलसिला अक्टूबर 1998 से मार्च 1999 तक चला.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media-ICC

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक और वनडे में टॉस हार गए. रोहित असहाय दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी भावनाओं को एक व्यंग्यपूर्ण मुस्कान के साथ छुपाया और मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ दोस्ताना मजाक किया. ऑस्ट्रेलिया ने दुबई की थीमी पिच पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 11वीं बार टॉस गंवाया. भारत ने लगातार 14वीं बार वनडे में टॉस गंवाया है यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब 19 नवंबर को अहमदाबाद में वनडे विश्व कप फाइनल में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई.

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार सबसे अधिक बार टॉस हारने का रिकार्ड ब्रायन लारा के नाम है. वे 12 बार टॉस हारे हैं. यह सिलसिला अक्टूबर 1998 से मार्च 1999 तक चला. नीदरलैंड के पीटर बोरेन ने भी एक दिवसीय मैचों में लगातार 11 बार टॉस गंवाए थे और रोहित ने यह उपलब्धि हासिल की है. आस्ट्रेलिया ने धीमी होती पिच पर बल्लेबाजी का निर्णय लेकर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली.

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के फायदे को कमतर आंकते हुए कहा कि 2013 की चैंपियन टीम दोनों परिणामों के लिए तैयार थी. रोहित ने कहा, मैं दोनों ही काम करने के लिए तैयार था. जब आप दो मन में होते हैं, तो टॉस हारना बेहतर होता है. हमने यहां तीन मैच खेले हैं और हर बार इसमें कुछ अलग रहा. पिच अपनी प्रकृति बदलती रहती है. दिन के अंत में, आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और हम इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. 

हालांकि, सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए मजे लिए, क्योंकि रोहित एक बार फिर टॉस हार गए. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने भी स्पिन-भारी लाइन-अप के साथ एडम ज़म्पा के साथ तनवीर संघा और कूपर कोनोली को जोड़ा. भारत ने अपने चार सदस्यीय स्पिन आक्रमण को भी बरकरार रखा है, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है.