menu-icon
India Daily

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे 35 खिलाड़ी, रोहित कप्तान तो पाटीदार-सुदर्शन सहित इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज मे रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस दौरे पर भारतीय टीम में 35 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय टीम के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं. हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया को एक के बाद एक लगातार सीरीज खेलनी है. इसी कड़ी में सबसे पहले इंग्लैंड का दौरा शामिल है. भारतीय टीम को आईपीएल के तुरंत बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए भारत के 35 खिलाड़ी इंग्लैंड का दौरा करने वाले हैं.

बता दें कि हाल ही में एक जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक रोहित शर्मा भारत के कप्तान होने वाले हैं. इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि रोहित को टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा जाएगा लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित ही टीम के कप्तान होने वाले हैं. तो वहीं आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर को भी शामिल किया जाएगा.

रोहित शर्मा होंगे कप्तान

रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया जाएगा. उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ही इंग्लैंड दौरे पर भारत के कप्तान होने वाले हैं. वही टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देने वाले हैं. 

35 खिलाड़ी होंगे दौरे का हिस्सा

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए भी मुकाबले खेलने वाली है. ऐसे में दोनों टीमों को मिलाकर कुल 35 खिलाड़ी टीम का हिस्सा हो सकते हैं. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 18 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा सकता है. हालांकि, अब देखना होगा कि इस टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है.

साई सुदर्शन, रजत पाटीदार और करूण नायर को मिलेगा मौका

इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है. तो वहीं करूण नायर, रजत पाटीदार और कुलदीप यादव को भी टीम में मौका मिल सकता है. ऐसे में देखना होगा कि श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं.