menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान होंगे रोहित शर्मा! हिटमैन ने खुद कर दिया खुलासा

Rohit Sharma: भारतीयी टीम की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं. इसका हिंट उन्होंने माइकल क्लार्क से बातचीत करते हुए दिया है.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पूरे जोश में चल रही है और सुर्खियों में बनी हुई है, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजर अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर भी टिक गई है. ये सीरीज जून 2025 से शुरू होगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत मानी जा रही है.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने खुद इस बात के संकेत दिए कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. रोहित ने कहा कि वह इस अहम सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं और टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं.

तेज गेंदबाजों की फिटनेस होगी सबसे अहम

हिटमैन ने साफ तौर पर कहा कि इंग्लैंड में जीत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख गेंदबाजों की पूरी फिटनेस बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को लगातार यात्रा करनी पड़ती है, जिससे थकान और चोट की आशंका बनी रहती है. ऐसे में अगर तेज गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह फिट रहता है, तो टीम के पास इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने का मौका रहेगा.

“पिछली बार सीरीज 2-2 से बराबर रही थी. हमें कुछ खिलाड़ियों की पूरी फिटनेस की जरूरत है. अगर बुमराह और शमी जैसे गेंदबाज अच्छे हाल में इंग्लैंड दौरे पर जाते हैं, तो यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा,” रोहित ने कहा.

हालिया फॉर्म को लेकर उठे सवाल

हालांकि रोहित शर्मा की हालिया टेस्ट फॉर्म चिंता का विषय रही है. 2024-25 के सीजन में उन्होंने 15 पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए हैं. इसके अलावा भारत को न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में 0-3 और ऑस्ट्रेलिया से 1-3 की हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे. आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने अभी तक पांच मैचों में केवल 45 रन ही बनाए हैं.