Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मैदान में उतरेगी. इस दौरे के लिए टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में मिली हार के बावजूद फिट होने पर रोहित ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
रोहित के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद उनके संन्यास की खबरें सामने आ रही थी. हालांकि, अब वे इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.
रोहित शर्मा, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शांतचित्त नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं, इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. 2024 के अंत में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन बीसीसीआई रोहित पर भरोसा बनाए हुए है. अगर वे पूरी तरह फिट रहे, तो उनकी कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा.
सूत्रों के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई के दूसरे हफ्ते में हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई थी, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए 15 या 16 खिलाड़ियों की छोटी टीम चुनी जा सकती है. इसका कारण यह है कि भारत की ‘ए’ टीम भी उसी समय इंग्लैंड में होगी, जिससे जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त खिलाड़ियों को बुलाना आसान होगा.
अगर सभी खिलाड़ी फिट रहे, तो रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली का टेस्ट टीम में चयन लगभग तय है. ये खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं और इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में इनसे बड़ी उम्मीदें होंगी.
ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिलना जारी रह सकता है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है. तो वहीं साई सुदर्शन, करूण नायर और सरपराज खान को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर की भी टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है.